चैती नवरात्रा पर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

चैती नवरात्रा पर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो : 8परिचय : कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं अलीनगर : चैती नवरात्र पर शुक्रवार को धमसाइन गांव स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर से 251 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. यह भगवती मंदिर परिसर दसौथ स्थित पोखरा से जल भर कर पुन: दुर्गा मंदिर धमसाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

चैती नवरात्रा पर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा फोटो : 8परिचय : कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं अलीनगर : चैती नवरात्र पर शुक्रवार को धमसाइन गांव स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर से 251 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. यह भगवती मंदिर परिसर दसौथ स्थित पोखरा से जल भर कर पुन: दुर्गा मंदिर धमसाइन पहुंचा. तत्पश्चात पूजा का कार्यक्र म आरंभ किया गया जो आगामी 16 अप्रैल तक पचलेगा.भव्य मेला का भी आयोजन होगा. शोभा यात्रा में एएसआई जगन्नाथ प्रसाद के अलावा पूजा समिति के अध्यक्ष सत्येद्र प्रसाद यादव, सचिव रमेश राउत, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार देव, संयोजक बाबू साहब झा,अमोलचंद्र मिश्र, रामकृष्ण यादव एवं ललित कुमार देव के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे. उधर नरमा गांव में भी आज से चैती दुर्गा पूजा परम्परागत तरीके से आयोजित होने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version