जलाशय भरने पर रोक लगाने की मांग
जलाशय भरने पर रोक लगाने की मांग दरभंगा : तालाब बचाओ अभियान ने वार्ड नंबर 24 के साहसूपन मोहल्ला स्थित जलाशय को अवैध ढंग से भरे जाने पर शीघ्र रोक लगाने का अनुरोध जिला प्रशासन से की है. पत्र में बताया गया है कि जलाशय, तालाब, डबरा को भरे जाने से बढ़ते जलसंकट पर सर्वोच्च […]
जलाशय भरने पर रोक लगाने की मांग दरभंगा : तालाब बचाओ अभियान ने वार्ड नंबर 24 के साहसूपन मोहल्ला स्थित जलाशय को अवैध ढंग से भरे जाने पर शीघ्र रोक लगाने का अनुरोध जिला प्रशासन से की है. पत्र में बताया गया है कि जलाशय, तालाब, डबरा को भरे जाने से बढ़ते जलसंकट पर सर्वोच्च न्यायालय ने सिविल अपील- 4787/2001 एवं 1132/2011 मामले में देश के सभी राज्यों को जलाशय बचाने का आदेश दिया था. तालाब बचाओ अभियान के संयोजक नारायणजी चौधरी ने डीएम से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.