लनामिवि के 78 अंशकालिक शिक्षक इधर से उधर

विभिन्न कॉलेजों के विभिन्न विषयों में कार्यरत 78 अंशकालिक शिक्षकों का स्थानांतरण एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 10:58 PM

दरभंगा. लनामिवि ने पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के विभिन्न कॉलेजों के विभिन्न विषयों में कार्यरत 78 अंशकालिक शिक्षकों का स्थानांतरण एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज किया है. इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी की गयी है. जारी अधिसूचना के अनुसार शैक्षणिक एवं प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से इन अंशकालिक शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. भौतिकी विषय के दिनेश शर्मा को एलएमजे कॉलेज झंझारपुर से एमके कॉलेज लहेरियासराय, रीना कुमारी को मिल्लत कॉलेज लहेरियासराय से एमआरएम कॉलेज दरभंगा, धीरेंद्र कुमार को आरके कॉलेज मधुबनी से गर्वनमेंट डिग्री कॉलेज बेनीपुर, ज्योतिन्द्र कुमार को केवीएस कॉलेज उच्चैठ से एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान चंदौना, विजय कुमार दीक्षित को आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर से एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर एवं सुजित कुमार को यूआर कॉलेज रोसड़ा से डीबीकेएन कॉलेज नरहन भेजा गया है. वहीं रसायन शास्त्र विषय के दीपक कुमार को आरके कॉलेज मधुबनी से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, सैयद क्वैस रजा को आरके कॉलेज मधुबनी से केएस कॉलेज लहेरियासराय, वीरेंद्र कुमार को एलएनजे कॉलेज झंझारपुर से बीएम कॉलेज रहिका, कविता को केवीएस कॉलेज उच्चैठ से गर्वनमेंट डिग्री कॉलेज बेनीपुर, राजीव कुमार कर्ण को एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान चंदौना से केएस कॉलेज लहेरियासराय, संजय कुमार यादव को एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा से जेएन कॉलेज नेहरा, अनिल कुमार कर्ण को समस्तीपुर कॉलेज से डीबीकेएन कॉलेज नरहन, महेश्वर कुमार चौधरी को एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी से जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर एवं अमित आनंद को जीडी कॉलेज बेगूसराय से आरसीएस कॉलेज मझौल स्थानांतरित किया गया है. जंतुविज्ञान विषय के रंजन कुमार को आरके कॉलेज मधुबनी से जेएन कॉलेज नेहरा, आरती रानी को जीडी कॉलेज बेगूसराय से जेके कॉलेज बिरौल, संजीता विश्वास को जेके कॉलेज बिरौल से केएस कॉलेज लहेरियासराय, उमाशंकर प्रसाद को यूआर कॉलेज रोसड़ा से आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर, सर्वेश कुमार को समस्तीपुर कॉलेज से डीबीकेएन कॉलेज नरहन, शशि शेखर सुमन को यूआर कॉलेज रोसड़ा से जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर भेजा गया है. गणित विषय के हरेकृष्ण यादव को एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा से एमएलएस कॉलेज सरिसवपाही, अमरेंद्र कुमार को डिगी कॉलेज बेनीपुर से एचपीएस कॉलेज मधेपुर, मो. आलम को आरके कॉलेज मधुबनी से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, शिवानंद पटेल को समस्तीपुर कॉलेज से यूपी कॉलेज पूसा एवं राजेश कुमार पांडेय को वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर से आरबीएस कॉलेज अंदौर स्थानांतरण किया गया है. मैथिली विषय के शीतल कुमारी को एमआरएम कॉलेज दरभंगा से एमके कॉलेज लहेरियासराय, रामपृत दास को केएस कॉलेज लहेरियासराय से गर्वनमेंट डिग्री कॉलेज बेनीपुर, रानी मिश्रा को एमएलएसएम कॉलेज से सीएम कॉलेज, संजीत कुमार राम को आरके कॉलेज मधुबनी से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, कमलेश मांझी को एचपीएस कॉलेज मधेपुर से यूपी कॉलेज पूसा, ममता कुमारी को वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर से आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर स्थानांतरण किया गया है. अंग्रेजी विषय के अर्चना कुमारी को सीएम कॉलेज दरभंगा से कुंवर सिंह कॉलेज लहेरियासराय, रश्मि प्रिया को एमके कॉलेज लहेरियासराय से एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान चंदौना, सुषमा चौधरी को बीएम कॉलेज रहिका से आरके कॉलेज मधुबनी, आनंद कुंवर को डीबी कॉलेज जयनगर से सीएमजे कॉलेज दोनवारी हाट खुटौना, मो. दस्तगीर आलम को एमएलएस कॉलेज सरिसवपाही से सीएमबी कॉलेज ड्योढ़ घोघरडीहा, गंगेश कुमार को एएमडी कॉलेज शाहपुर पटोरी से आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर भेजा गया है. संस्कृत विषय के स्नेहा कुमारी को एमआरएम कॉलेज दरभंगा से एमके कॉलेज लहेरियासराय, कुमारी अनुराधा को भीएसजे कॉलेज राजनगर से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी, शकुंतला कुमारी को एमएलएस कॉलेज सरिसवपाही से जेएन कॉलेज नेहरा, जयचंद्र झा को समस्तीपुर कॉलेज से आरएनएआर कॉलेज स्थानांतरित किया है. उर्दू विषय के फरीदा खातून को एमआरएम कॉलेज दरभंगा से केएस कॉलेज लहेरियासराय, नेफासत कमाली को एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा से जेएन कॉलेज नेहरा, मुमताज जहां को एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी से जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, अकील अहमद को एपीएसएम कॉलेज बरौनी से सीएमबी कॉलेज ड्योढ़ घोघरडीहा स्थानांतरण किया गया है. वाणिज्य विषय के बसंत कुमार मंडल को केएस कॉलेज लहेरियासराय से सीएम कॉलेज दरभंगा, संजय कुमार सुमन को एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान चंदौना से जेके कॉलेज बिरौल, उमाशंकर कुमार को एमकेएस कॉलेज त्रिमुहान चंदौना से डिग्री कॉलेज बेनीपुर, आकाश कुमार को बीएसजे कॉलेज राजनगर से जेएन कॉलेज मधुबनी, तारकेश्वर राम को डिग्री कॉलेज जयनगर से एलएनजे कॉलेज झंझारपुर, विकास कुमार सुधाकर को डीबी कॉलेज जयनगर से आरएन कॉलेज पंडौल, माधवी कुमारी को जेएमडीपीएल महिला कॉलेज से आरके कॉलेज मधुबनी भेजा गया है. अर्थशास्त्र विषय के सुमन कुमार पोद्दार को एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर से एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, चंदन कुमार ठाकुर को एमके कॉलेज लहेरियासराय से एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, अरविंद कुमार को मारवाड़ी कॉलेज से बीएमए कॉलेज बहेड़ी, उरुज इमान को मिल्लत कॉलेज लहेरियासराय से डिग्री कॉलेज बेनीपुर, प्रभात कुमार को एचपीएस कॉलेज मधेपुर से सीएमजे कॉलेज दोनवारी हाट खुटौना, डॉ जितेंद्र मोहन को बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर से आरके कॉलेज मधुबनी, अंशु कुमार मल्लिक को जेएन कॉलेज मधुबनी से बीएम कॉलेज रहिका स्थानांतरित किया है. भूगोल विषय के गौरव कुमार को एमके कॉलेज लहेरियासराय से एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, सुनीता कुमारी को भीएसजे कॉलेज राजनगर से बीएम कॉलेज रहिका, अमित कुमार को आरके कॉलेज मधुबनी से केभीएस कॉलेज उच्चैठ, अभिनव आनंद को आरके कॉलेज मधुबनी से सीएमजे कॉलेज दोनवारीहाट खुटौना, रामकुमार सिंह को डिग्री कॉलेज बेनीपुर से सीएमबी कॉलेज ड्योढ़ घोघरडीहा, नवीन कुमार को जीडी कॉलेज बेगूसराय से आरसीएस कॉलेज मझौल भेजा गया है. मनोविज्ञान विषय के डॉ संजय कुमार महतो को एमके कॉलेज लहेरियासराय से जेएन कॉलेज नेहरा एवं इतिहास विषय के विकास कुमार को एमआरएम कॉलेज दरभंगा से जेएन कॉलेज नेहरा, अवनीश कुमार को केएस कॉलेज लहेरियासराय से एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, शिव कुमार पासवान को आरके कॉलेज मधुबनी से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, कुमार विवेकानंद को जीडी कॉलेज बेगूसराय से आरसीएस कॉलेज मझौल स्थानांतरित किया है. राजनीति विज्ञान विषय के नीरज कुमार तिवारी को मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा से एमएलएसएम कॉलेज, ज्ञानवती झा को वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर से एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर, गौतम कुमार को एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी से जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, समाजशास्त्र विषय के रिंकी कुमारी को बीएमए कॉलेज बहेड़ी से केएस कॉलेज लहेरियासराय, सुजा जहीद अनवर काे बीएम कॉलेज रहिका से केवीएस कॉलेज उच्चैठ, दर्शनशास्त्र विषय के डॉ विवेकानंद मिश्रा को समस्तीपुर कॉलेज से बीएम कॉलेज रहिका तथा संगीत एवं नाट्य शास्त्र विषय के नित प्रिया प्रलय को पीजी विभाग से एमआरएम कॉलेज दरभंगा स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version