पासी समाज को पांच पांच लाख रुपये दे सरकार, जिससे कर सके दूसरा धंधा

पासी समाज को पांच पांच लाख रुपये दे सरकार, जिससे कर सके दूसरा धंधा फोटो : 7परिचय : पासी समाज की बैठक में भाग लेते लोग ताड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध के विरोध में 11 को समाहरणालय पर धरना सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के भरवाड़ा में शुक्रवार को अखिल भारतीय पासी समाज की बैठक बैजनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पासी समाज को पांच पांच लाख रुपये दे सरकार, जिससे कर सके दूसरा धंधा फोटो : 7परिचय : पासी समाज की बैठक में भाग लेते लोग ताड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध के विरोध में 11 को समाहरणालय पर धरना सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के भरवाड़ा में शुक्रवार को अखिल भारतीय पासी समाज की बैठक बैजनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिहार सरकार द्वारा पूर्ण रूप से ताड़ी बंद करने को लेकर चर्चा की गयी. जिसमें निर्णय हुआ कि 11 अप्रैल को दरभंगा समाहरणालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक पासी समाज के लोग भाग लेंगे. वहीं सभा को संबोधित करते हुए कार्यकारिणी सदस्य राम लखन महतो ने कहा कि ताड़ी का व्यवसाय पासी समाज का पुश्तैनी धंधा रहा है. जिससे पासी समाज अपना जीविकोपार्जन ताड़ी बेचकर ही कर रहे थे. आज इसको बंद कर देने से पासी समाज के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस धंधे को बंद करना चाहते है तो पूरे पासी समाज को 5-5 लाख रुपये दे ताकि पासी समाज दूसरा धंधा कर अपना जीवन निर्वाह कर सके. मौके पर उपेंद्र महतो, मुकेश महतो, योगेश महतो, सत्तो महतो, मनोज महतो, संतोष महतो, नंदलाल महतो, अर्जुन महतो, इंदल महतो, सुनील महतो, राम बिलास महतो, लाल बाबू महतो, श्रवण महतो आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version