बालाजी महोत्सव पर नृत्य नाटिका संग सुंदर कांड का पाठ
बालाजी महोत्सव पर नृत्य नाटिका संग सुंदर कांड का पाठ सामूहिक आरती रहा आकर्षण का केंद्र फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- बालाजी की भव्य तसवीर, नृत्य-नाटिका करते कलाकार व उपस्थित श्रद्धालु दरभंगा : वासंती नवरात्रा के पहले दिन बालाजी परिवार की ओर से आयोजित बालाजी महोत्सव में नृत्य-नाटिका के संग सुंदरकांड के सस्वर पाठ से […]
बालाजी महोत्सव पर नृत्य नाटिका संग सुंदर कांड का पाठ सामूहिक आरती रहा आकर्षण का केंद्र फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- बालाजी की भव्य तसवीर, नृत्य-नाटिका करते कलाकार व उपस्थित श्रद्धालु दरभंगा : वासंती नवरात्रा के पहले दिन बालाजी परिवार की ओर से आयोजित बालाजी महोत्सव में नृत्य-नाटिका के संग सुंदरकांड के सस्वर पाठ से शुक्रवार को शक्तिधाम मंदिर सहित कई मुहल्ले दिन भर गूंजते रहे. इस दौरान लगातार श्रोताओं के बीच पुष्प वर्षा भी की गयी. कोलकाता से आये अरविंद सहल एवं लता सिंह पार्टी ने सस्वर नृत्य-नाटिका के संग जब सुंदरकांड का पाठ शुरू किया तो वैसा प्रतीत होता था मानो शक्तिधाम में स्वयं महाबली हनुमान पधार चुके हों. सम्पुट के साथ सुंदरकांड का सस्वर पाठ करीब चार घंटे तक चला. इसके बाद महाआरती का आयोजन में उसकी भव्यता में और चार चांद लगा दी. करीब आधा घंटा तक महाआरती के दौरान भक्त झूमते रहे. बालाजी परिवार के निर्मल कानोडिया,नीरज कानोडिया, अशोक चौधरी, अमित जाजोदिया, नीरज पंसारी, विजय सरावगी, अरविंद जैन, सुशील जैन, मनोज केडिया, राकेश केजरीवाल सहित दर्जनों बालाजी भक्त विगत एक सप्ताह से इस महोत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं. शाम सात बजे से कोलकाता से आये अरविंद सहल एवं लता सिंह की पार्टी ने भजन संध्या शुरू की. देर रात तक भजन से उपस्थितजन रससिक्त होते रहे.