मानसिक रूप से बीमार निकला संदिग्ध कश्मीरी

बेंता से शनिवार की रात पकड़ा गया था संदिग्ध दरभंगा : बेंता ओपी क्षेत्र से बीती देर रात गिरफ्तार संदिग्ध कश्मीरी मानसिक रूप से बीमार निकला. बार-बार बदलते बयान तथा गतिविधि से शुरूआत में पुलिस को संदेह हुआ. इसीपर उसकी गिरफ्तारी की गयी थी. लेकिन छानबीन व पूछताछ में कोई भी संदेहास्पद बात सामने नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 6:16 AM

बेंता से शनिवार की रात पकड़ा गया था संदिग्ध

दरभंगा : बेंता ओपी क्षेत्र से बीती देर रात गिरफ्तार संदिग्ध कश्मीरी मानसिक रूप से बीमार निकला. बार-बार बदलते बयान तथा गतिविधि से शुरूआत में पुलिस को संदेह हुआ. इसीपर उसकी गिरफ्तारी की गयी थी. लेकिन छानबीन व पूछताछ में कोई भी संदेहास्पद बात सामने नहीं आयी. एएसपी सह सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गहन छानबीन की गयी लेकिन कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला.
प्रथम दृष्टया वह मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है. सनद रहे कि बीती रात पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसके जेब से मिले आधार कार्ड से उसके कश्मीरी होने की बात पुष्ट हुई. जम्मू-कश्मीर के निसार अहमद नामक यह व्यक्ति अजीब हड़कत कर रहा था.
इसकी सूचना जैसे ही बेंता ओपी पुलिस को मिली, उसे दबोच लिया. फौरन इसकी खबर महकमा के वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. वे भी पूछताछ के लिए पहुंचे. हालांकि ऐसी कोई संदेहास्पद बात सामने नहीं आयी. ज्ञातव्य हो कि आतंकी घटनाओं से इस जिले का तार लगातार जुड़ते रहने की वजह से पुलिस ऐसे केसों पर काफी संजीदगी दिखाती है.

Next Article

Exit mobile version