जुलूस के निर्धारित मार्ग में फेरबदल नहीं

शांतिपूर्ण माहौल मेंे रामनवमी मनाने के िलए बैठक आयोजक अपने स्तर से बहाल करेंगे 25 स्वयंसेवक बेनीपुर : आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में आवाज बुलंद की. मंगलवार को इस पर्व को लेकर बहेड़ा थाना पर आयोजित शांति समिति की बैठक को समबोधित करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:37 AM

शांतिपूर्ण माहौल मेंे रामनवमी मनाने के िलए बैठक

आयोजक अपने स्तर से बहाल करेंगे 25 स्वयंसेवक

बेनीपुर : आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने को लेकर क्षेत्रवासियों ने एक स्वर में आवाज बुलंद की. मंगलवार को इस पर्व को लेकर बहेड़ा थाना पर आयोजित शांति समिति की बैठक को समबोधित करते हुए प्रश्क्षिु आइपीएस संतोष कुमार ने लोगों से इसमें सहयोग करने का आह्वान किया.

इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि बिना अनुबंध के कोईभी जुलूस नहीं निकालंेगे. साथ ही जुलूस के निर्धारित मार्ग मंे कोई परिवर्तन नहीं होगा. आयोजक अपने स्तर से 25 स्वयंसेवक बहाल करेंगे. ताकि जुलूस के दौरान शांति व्यवथा कायम रहे. बैठक मंे थाना अध्यक्ष हरिशंकर मिश्र के अलावा उपमुख्य पार्षद जफरुदीन, संतोष झा, जीवकान्त झा, चन्द्रशेखर राय, बीपी सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version