पीएनबी शाखा का शुभारंभ
बेनीपुर : पंजाब नेशनल बैंक के 122वें स्थापना दिवस के अवसर पर बेनीपुर में मंगलवार को दरभंगा मंडल के 113 वीएटीएम शाखा का शुभारंभ बैंक के मुख्य महा प्रबन्धक दिलीप कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जिस स्तर पर लोगांे का अभीतक बैंको तक पहुच नहीं है, वैसे लोगांे […]
बेनीपुर : पंजाब नेशनल बैंक के 122वें स्थापना दिवस के अवसर पर बेनीपुर में मंगलवार को दरभंगा मंडल के 113 वीएटीएम शाखा का शुभारंभ बैंक के मुख्य महा प्रबन्धक दिलीप कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जिस स्तर पर लोगांे का अभीतक बैंको तक पहुच नहीं है, वैसे लोगांे के लिए यह बैंक समुचित सुविधा उपलब्ध कराने को तत्पर रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि ग्राहक सेवा मंे अव्वल रहना बैंको का पुराना इतिहास रहा है.
12 अप्रील 1895 को इस बैंक का प्रथम खाता लालालाजपत राय का अनारकली लाहौर में खोला गया था. शाखा प्रबन्धक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि यह शाखा अल्प समय मंे ग्राहकों के लिए जो जमा व ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी है वह सराहनीय है. इस अवसर पर मुख्य अतिथी डीसीएलआर मो. अतहर ने कहा कि बैंको का लक्ष्य व्यवसाय तक ही सीमित नहीं होनी चाहिये, बल्कि सामाजिक सरोकार मंे भी बढ़-चढ़कर हिसा लेना चाहिये.