रूपौलिया में 200 से अधिक घर स्वाहा

बहेड़ी : रूपौलिया में मंगलवार की दोपहर लगी आग में 200 से अधिक घर जलकर राख हो गये. दमकल की दो गाडि़यों सहित एक दर्जन से अधिक पम्प सेट को आग पर काबू पाने में 4 घंटे से अधिक लग गया. तबतक दो तिहाई खपड़ा एवं फूस के घर जलकर राख हो गए. छत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 6:40 AM

बहेड़ी : रूपौलिया में मंगलवार की दोपहर लगी आग में 200 से अधिक घर जलकर राख हो गये. दमकल की दो गाडि़यों सहित एक दर्जन से अधिक पम्प सेट को आग पर काबू पाने में 4 घंटे से अधिक लग गया. तबतक दो तिहाई खपड़ा एवं फूस के घर जलकर राख हो गए. छत पर जलावन रहने के कारण 5 पक्का का घर भी इसकी चपेट में आ गया.

एक दर्जन से अधिक गाय, भैंस एवं बकरियां भी झुलझ कर मर गयीं. करेह नदी के बांयें तटबंध के किनारे बसे इस गांव में आग की चिंगाड़ी रामाधर पासवान के घर से उठी जो तेज पछिया में रौद्र रूप ले लिया. जबतक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती तबतक पश्चिम से पूरब तक आग ने गांव को बरबाद कर दिया. इस घटना में रामाधर की दो गाय एवं बहन की शादी का सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया. उसके पड़ोसी रामजी पासवान की तीन गाय एवं अपाची बाईक तथा बच्चों के सार्टिपिफकेट भी आग की भेंट चढ़ गये. आग से हुई क्षति का प्रशासनिक आकलन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है.

पीडि़त परिवार तटबंध के भीतर-बाहर खेतों में शरण लिए हुए है. उन्हें भोजन, पानी और सिर ढकने का कोई प्रबंध प्रशासन की ओर से समाचार लिखने तक नहीं किया गया थ. आइएस बीडियो सह सीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा थाना की पुलिस के साथ कैम्प कर रही हैं.

आग लगने की सूचना मिलते ही पास के गांव के लोग आनन-फानन में रूपौलिया पहुंच गए, लेकिन पानी की कमी के कारण हजारों हाथ बेवस हो गए. डेढ़ घंटे के भीतर दमकल की दो गाड़ी एवं पीएच़इडी के कारकून घटना स्थल पर पहुंची जो आग पर काबू पाने के साथ-साथ बंद पड़े चापाकल को चालू करने में जुट गई.

Next Article

Exit mobile version