माता श्यामा की दिगंबरा स्वरूप में पूजा
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान दरभंगा : रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये जिला पुलिस महकमा कमर कसकर पूरी तरह तैयार हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 12 सौ जवानों को लगाया गया है. एसएसपी सत्यवीर सिंह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं इसमें शहरी क्षेत्र के लिये तीन डीएसपी स्तर […]
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान
दरभंगा : रामनवमी शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये जिला पुलिस महकमा कमर कसकर पूरी तरह तैयार हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 12 सौ जवानों को लगाया गया है. एसएसपी सत्यवीर सिंह खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वहीं इसमें शहरी क्षेत्र के लिये तीन डीएसपी स्तर के अधिकारी को लगाया गया है.
जबकि ग्रामीण इलाके में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गये हैं. वहीं झांकियों में कोई उपद्रवी तत्व किसी भी तरह विधि-व्यवस्था में व्यवधान पैदा न कर सके इस लिये सीसीटीवी कैमरा से उनपर नजर रखी जायेगी. एसएसपी ने शहर में जहां तीन डीएसपी स्तर के अधिकारी को लगाया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी डीएसपी स्तर के दो अधिकारियों को जवाबदेही दी है. इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में आठ इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.