14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद फिल्म में आजमा रहे हैं हाथ

दरभंगा : पूर्व भारतीय किक्रेटर से राजनेता बने कीर्ति झा आजाद राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब एक फिल्म में हाथ आजमा रहे हैं. तीसरी बार लोकसभा सदस्य बने आजाद आजकल अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा में फिल्म ‘किक्रेट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उल्लेखनीय है कि आजाद को डीडीसीए घोटाला मामले में वित्त मंत्री […]

दरभंगा : पूर्व भारतीय किक्रेटर से राजनेता बने कीर्ति झा आजाद राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब एक फिल्म में हाथ आजमा रहे हैं. तीसरी बार लोकसभा सदस्य बने आजाद आजकल अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा में फिल्म ‘किक्रेट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उल्लेखनीय है कि आजाद को डीडीसीए घोटाला मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ टिप्पणी करने पर भाजपा द्वारा निलंबित कर दिया गया था.

आजाद ने बताया कि उनके अलावा इस फिल्म में बी एस बेदी, मनोज प्रभाकर, अजय जडेजा, महिंदर सिंह और सुरेंद्र खन्ना एवं मशहूर अंतरराष्ट्रीय अम्पायर एस के बंसल ने भी अपनी भूमिका निभायी है. पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म में अतिथि भूमिका कर रहे हैं. सोनम छाबड़ा इस फिल्म में प्रमुख महिला किरदार की भूमिका में होंगी.

फिल्म का नाम है ‘क्रिकेट’

वर्ष 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे आजाद बिहार की बीसीसीआई से संबंधतता के लिए संघर्ष करते रहे हैं. वर्ष 2000 में झारखंड के अलग होने के बाद से हाल में बीसीसीआई ने इस प्रदेश को अपने एसोशियेट मेम्बर का दर्जा दिया है. आजाद ने बताया कि इस फिल्म के जरिये वे बीसीसीआई से संबद्धता नहीं मिलने के कारण बिहार के उन युवा क्रिकेटरों की समस्याओं को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं.

सबा करीब पर बोले कीर्ति

उन्होंने सबा करीम का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार निवासी और वर्तमान में बीसीसीआई चयन समिति में शामिल सबा ने ‘टिस्को’ में काम करते हुए झारखंड का प्रतिनिधित्व किया जबकि अविनाश कुमार और अमिकर दयाल सहित कई अन्य प्रतिभावान खिलाडी बीसीसीआई द्वारा संबद्धता से वंचित कर दिये जाने के कारण घरेलू किक्रेट नहीं खेल सके.

पटना और नोयडा में शूटिंग

कीर्ति झा आजाद से अभिनय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म में अपनी :एक क्रिकेटर की: भूमिका निभा रहे हैं, इसलिए उनके लिए कैमरा का सामना करने में किसी प्रकार का डर महसूस नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि दरभंगा के अलावा इस फिल्म की शूटिंग पटना, नोएडा और मुंबई में भी की जाएगी.

घायल वन्स अगेल फेम ने लिखी है पटकथा

अगले वर्ष जारी होने वाली इस फिल्म की पटकथा सिने अभिनेता सन्नी देवल की फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ के लेखक विशाल विजय कुमार ने लिखी है और इसका निर्देशन जोगिंदर सिंह तथा निर्माता सोनू झा हैं. इस फिल्म की शुरुआत आजाद के एक मंच से राजनीतिक भाषण देने वाले एक दृश्य से होगी जिसमें एक किशोर उनकी ओर बैट फेंकता है और उसके पिता पूछते हैं कि उनका पुत्र क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें