झांसा दे उड़ाया रेल यात्री का बैग
दोस्त बन जीता विश्वास, फिर किया विश्वासघात दरभंगा : सफर के दौरान पहले दोस्ती की. विश्वास जीता और फिर विश्वास के पीठ में घात कर दिया. ऐसा वाकया सोमवार को दरभंगा जंकशन पर घटा. जानकारी के मुताबिक मधुबनी जिला के खजौली निवासी स्व नंदी ठाकुर के पुत्र बसंत लाल दिल्ली से दरभंगा पहुंचे. इसी दौरान […]
दोस्त बन जीता विश्वास, फिर किया विश्वासघात
दरभंगा : सफर के दौरान पहले दोस्ती की. विश्वास जीता और फिर विश्वास के पीठ में घात कर दिया. ऐसा वाकया सोमवार को दरभंगा जंकशन पर घटा. जानकारी के मुताबिक मधुबनी जिला के खजौली निवासी स्व नंदी ठाकुर के पुत्र बसंत लाल दिल्ली से दरभंगा पहुंचे. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनसे बातचीत करने लगा.
खुद भी खजौली जाने की बात कह घुलमिल गया. साथ में टिकट लिया. टिकट लेने के बाद जब दोनों ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे तो बसंत को पानी लाने के लिए भेज दिया. पानी लेकर जब वो वापक आया तो उसे गायब देखा. उसका बैग भी गायब था. इधर-उधर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई अता-पता नहीं चला.
पीडि़त ने बताया कि बैग में करीब सात हजार नकदी के साथ ही आइडी कार्ड थे. अन्य जरूरी सामान भी थे. एक डब्बा भी था, जिसे ठग छोड़ दिया. उसने जीआरपी में भी शिकायत करने की बात कही. हालंाकि जीआरपी ने इस तरह की किसी भी सूचना से इंकार कर दिया.