मौसम. सुबह 10 बजे से बहने लगती है गरम हवा
दरभंगा : पिछले चार दिनों तक पुरबा हवा एवं आकाश में बादल छाने से तापमान में गिरावट आने पर लोग सुकून का अहसास कर रहे हैं. लेकिन दो दिनों से पुन: तेज पछिया हवा एवं गर्म हवा ने तापमान को 42 डिग्री से ऊपर बढ़ा दिया है. सुबह आठ बजे से ही सूर्य की किरणें आग उगलने लगती है. इसके कारण आधा घंटा धूप से सामना होन पर गला सूखने लगता है.
धूप मेेंं झुलस रहे नौनिहाल
बढ़ते तापमान के बीच दिन के 11 से दोपहर 2 बजे के बीच गर्म हवा के साथ लू चलती है. इसी दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी होती है. इस उच्चतर तापमान एवं तेज हवा के थपेड़ों का सामना कर घर पहुंचने तक नौनिहाल छात्र-छात्राओं का चेहरा लाल हो जाता है. ऐसे बच्चे बार-बार पानी की मांग करते हैं, फिर भी इनकी प्यास नहीं बुझती. कई अभिभावकों ने बताया कि निजी स्कूलों ने 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर दी है. इसके कारण इस प्रतिकूल मौसम में भी बच्चों को स्कूल भेजना पड़ता है.
मौसमी फल व लस्सी की बढ़ी मांग : बढ़ते तापमान के बीच गला को तर करने के लिए मौसमी फलों की मांग बढ़ गयी है. बेल की शरबत 15 रुपये ग्लास, लस्सी 25 रुपये ग्लास, मैंगो जूस 12 रुपये ग्लास, तरबूज 15 से 18 रुपये किलो तथा हरा नारियल (डाभ) 50 रुपये पीस बिक रहा है. इसके अलावा शीतल पेय की भी दुकानें जगह-जगह खुल गयी हैं, जहां खड़े होकर लोग दिनभर गला तर करने
को लगे रहते हैं.