आज फिर नहीं जायेगी गंगासागर एक्सप्रेस
सियालदह से नहीं चली गंगासागर एक्सप्रेस दरभंगा : सियालदह जानेवाली 13186 गंगासागर एक्सप्रेस 20 अप्रैल को फिर से नहीं जायेगी. जाहिर है इससे यात्रियाें को एक बार फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी. यह सूचना दोपहर बाद विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी. तबतक इस गाड़ी के तत्काल कोटे का टिकट भी बुक हो चुका था. […]
सियालदह से नहीं चली गंगासागर एक्सप्रेस
दरभंगा : सियालदह जानेवाली 13186 गंगासागर एक्सप्रेस 20 अप्रैल को फिर से नहीं जायेगी. जाहिर है इससे यात्रियाें को एक बार फिर परेशानी झेलनी पड़ेगी. यह सूचना दोपहर बाद विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी. तबतक इस गाड़ी के तत्काल कोटे का टिकट भी बुक हो चुका था. सियालदह से जयनगर के लिये 13185 मंगलवार को वहां से नहीं चली. उसे रद्द कर दिया. इसकी सूचना कॉमर्शियल कंट्रोल देर से दी गयी. इस ट्रेन के वहां से नहीं आने के कारण इसे बुधवार के लिये रद्द किया गया है.
उल्लेखनीय है कि हुबली में पुल चालू करने को लेकर गत 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक के लिये इस ट्रेन को यहां से कैंसिल कर दिया गया था. मंगलवार को यह ट्रेन यहां से रवाना हुई, लेकिन इसी दिन वहां से चलनेवाली इस ट्रेन के कैंसिल कर दिये जाने के कारण बुधवार को यह गाड़ी नहीं आयेगी. फलत: यह सियालदह नहीं जायेगी. इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी.