क्षतिग्रस्त रेल क्वार्टर को तोड़ना किया शुरू

दरभंगाः दरभंगा जंक्शन पर बनकर तैयार नये आरक्षण सह यूटीएस भवन के सामने स्थित रेलवे क्वार्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. क्षतिग्रस्त घोषित इस क्वार्टर के भवन को विभाग ने तोड़ना आरंभ कर दिया है. गत बुधवार की रात जेसीबी मशीन से दक्षिण तरफ के दो क्वार्टर गिरा दिये गये. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 4:32 AM

दरभंगाः दरभंगा जंक्शन पर बनकर तैयार नये आरक्षण सह यूटीएस भवन के सामने स्थित रेलवे क्वार्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. क्षतिग्रस्त घोषित इस क्वार्टर के भवन को विभाग ने तोड़ना आरंभ कर दिया है. गत बुधवार की रात जेसीबी मशीन से दक्षिण तरफ के दो क्वार्टर गिरा दिये गये. यहां बता दें कि महकमा ने अभी तक इसमें रह रहे कर्मियों के लिये फिलहाल आवास की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है.

उल्लेखनीय है, पार्सल कार्यालय से पश्चिम नये भवन का निर्माण हुआ है. इसके निचले तल पर यूटीएस तथा ऊपरी तल पर आरक्षण काउंटर चलेंगे. आगामी 31 जनवरी को रेल महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत इसके उद्घाटन की उम्मीद है. विभाग इस नजरिये से जोर-शोर से तैयार में जुटा है. इस नये भवन के पश्चिम रेलवे क्वार्टर है. यह पिछले आठ वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त कर दिया गया, पर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण इसमें रह रहे कर्मियों ने इसे खाली नहीं किया. इस बीच नये भवन के तैयार हो जाने के पश्चात क्वार्टर हटाने को लेकर विभाग ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया. क्वार्टर खाली करने का अल्टीमेटम दिया. अधिकारीगण निर्धारित तिथि को पहुंचे, पर कर्मी के परिजनों के विरोध के कारण लौट जाना पड़ा. इस बीच 31 दिसंबर को जं. का मुआयना करने पहुंचे डीआरएम ने भी इस समस्या का हल शीघ्र ढूंढ़ने को कहा.

मालूम हो कि रेल कर्मियों के लिये क्वार्टर का निर्माण हो रहा है. यह अंतिम चरण में है. रेल अधिकारी इन कर्मियों को नये क्वार्टर में स्थान देने का आश्वासन दे रहे हैं, पर उसमें जगह मिलने तक कर्मियों के परिजन पुराना क्वार्टर छोड़ने को तैयार नहीं है. इनका आक्रोश अभियंत्रण विभाग के खिलाफ है. कहते है, विभागीय अधिकारी अगर गंभीर रहते तो नया क्वार्टर कब का बन चुका होता.

Next Article

Exit mobile version