बेनीपुर में मां ने दो बेटों के साथ की आत्महत्या

बेनीपुर (दरभंगा) : बहेड़ा थाना के रमौली गांव में एक महिला ने दो बेटों के साथ शरीर पर एक साथ केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. मां ने तत्काल दम तोड़ दिया, दोनों बेटों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:30 AM

बेनीपुर (दरभंगा) : बहेड़ा थाना के रमौली गांव में एक महिला ने दो बेटों के साथ शरीर पर एक साथ केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. मां ने तत्काल दम तोड़ दिया, दोनों बेटों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रविवार की रात सत्यनारायण महतो की पत्नी शीला देवी उर्फ वैष्णवी ने दोनों बेटों राजकिशोर महतो (9) व विकास महतो के साथ शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय संतोष कुमार झा सहित ग्रामीणों ने बताया कि रात के एक बजे अचानक नींद खुली, तो देखा कि घर से आग की लपटें उठ
दरभंगा में मांरही हैं.
ग्रामीणों ने आकर खिड़की से झांककर देखा, तो तीनों बुरी तरह झुलसे हुए थे. किसी तरह आग की लपट शांत कर लोग घर के अंदर घुसे. तीनों को कमरे से निकाला. निकालने से पहले ही वैष्णवी की मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चों का पैर बंधा हुआ था. वे छटपटा रहे थे.
परिजन दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. इसी बीच रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया. रात दो बजे पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. घर से आ रही केरोसिन की बदबू व बिखरे सामान देख पुलिस
प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. डीएसपी अंजनी कुमार व प्रशिक्षु आइपीएस संतोष कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. डीएसपी ने कहा कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. वैसे जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version