profilePicture

अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद : वित्त मंत्री

दरभंगा : वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि जिले के अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद सरकार देगी. पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री एवं आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि मुहैया करायी जा रही है. इसमें राशि की कमी आड़े नहीं आयेगी. उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि जितनी राशि की जरूरत हो डिमांड करें, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 7:12 AM

दरभंगा : वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि जिले के अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद सरकार देगी. पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री एवं आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि मुहैया करायी जा रही है. इसमें राशि की कमी आड़े नहीं आयेगी. उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि जितनी राशि की जरूरत हो डिमांड करें, सरकार तुरंत उपलब्ध करायेगी. पटोरी, खपरपुरा समेत आधा दर्जन गांवों में रविवार को अगलगी की घटना में आठ सौ घर जलने की घटना पर उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा के बाद सरकारी स्तर पर जो भी संभव हो सकता है,

वह अग्निपीड़ितों को दी जायेगी. पुनर्वासित करने की दिशा में भी कदम उठाये जायेंगे. आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने भी अधिकारियों के साथ बात की. आपदा प्रबंधन के तहत बेघर हुए लोगों को नियमानुसार इंदिरा आवास देने की बात कही. इससे पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने भी अग्निपीड़ितों का जायजा लिया. उन्होंने राहत के तौर पर चूड़ा, गुड़ एवं सत्तू तुरंत अपनी ओर से उपलब्ध कराने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version