एसबीआइ ने दिये 25 व्हील चेयर व स्ट्रेचर

दरभंगा : भारतीय स्टेट बैंक जनसेवा व सामाजिक सरोकार में महती भूमिका अदा करती है. बैंक के सहयोग से वैसे लोगों को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास किया जाता है. जो आर्थिक विपन्नता के कारण उससे वंचित हैं. डीएमसीएच शाखा की ओर से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को 25 व्हील चेयर एवं 25 स्ट्रेचर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:36 AM

दरभंगा : भारतीय स्टेट बैंक जनसेवा व सामाजिक सरोकार में महती भूमिका अदा करती है. बैंक के सहयोग से वैसे लोगों को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास किया जाता है. जो आर्थिक विपन्नता के कारण उससे वंचित हैं. डीएमसीएच शाखा की ओर से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को 25 व्हील चेयर एवं 25 स्ट्रेचर सौंपते हुए एसबीआइ के जीएम बीएस नेगी ने उक्त बातें कही. इस मौके पर आरएम अरुण पांडेय ने कहा कि डीएमसीएच ब्रांच ने हाल के वर्षो में अपने व्यापार को उत्तरोत्तर आगे बढाकर एक मानक स्थापित किया है.

उन्होने बैंक के अन्य शाखा प्रबंधकों को भी उनसे नजीर लेकर आगे बढने की सलाह दी. इस मौके पर डीएमसी के प्राचार्य डा. आरपी सिंहा, डीएमसीएच अधीक्षक डा. एसके मिश्रा, डीएमसीएच शाखा के चीफ मैनेजर बीरेंद्र कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version