खपरपुरा व पटोरी गांव पहुंच ली सुध
300 अग्निपीड़ितों में बांटा गया बरतन हनुमाननगर : मोरो थानाध्यक्ष राम नारायण पासवान,विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज तथा हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार की मौजूदगी में खपरपुरा तथा पटोरी के तीन सौ अग्नि-पीडि़त परिवारों के बीच बुधवार को वरीय पुलिस कप्तान अवर पुलिस अधीक्षक तथा लहेरियासराय थाना के इंस्पेक्टर द्वारा बर्तन तथा कपड़ा के सेट बांटे […]
300 अग्निपीड़ितों में बांटा गया बरतन
हनुमाननगर : मोरो थानाध्यक्ष राम नारायण पासवान,विशनपुर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज तथा हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार की मौजूदगी में खपरपुरा तथा पटोरी के तीन सौ अग्नि-पीडि़त परिवारों के बीच बुधवार को वरीय पुलिस कप्तान अवर पुलिस अधीक्षक तथा लहेरियासराय थाना के इंस्पेक्टर द्वारा बर्तन तथा कपड़ा के सेट बांटे गये.