अग्निपीड़ितों के लिये शीघ्र हो आवास की व्यवस्था

मदद. भाजपा विधायकों की टीम ने जाना पीड़ितों का हाल हनुमाननगर : प्रदेश भाजपा के निर्देश पर पार्टी के विधायकों का तीन सदस्यी जांच दल बुधवार को मोरो थाना क्षेत्र के खपरपुरा तथा पटोरी गांव पहुंचकर अग्नि पीडि़तों की सुधि ली. इन सदस्यों में जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्र के साथ मुजफ्फरपुर विधायक सुरेश शर्मा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:37 AM

मदद. भाजपा विधायकों की टीम ने जाना पीड़ितों का हाल

हनुमाननगर : प्रदेश भाजपा के निर्देश पर पार्टी के विधायकों का तीन सदस्यी जांच दल बुधवार को मोरो थाना क्षेत्र के खपरपुरा तथा पटोरी गांव पहुंचकर अग्नि पीडि़तों की सुधि ली. इन सदस्यों में जाले विधायक जीवेश कुमार मिश्र के साथ मुजफ्फरपुर विधायक सुरेश शर्मा, कुढनी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. इस क्र म में इनलोगों ने बिहार सरकार से मांग की कि आग से बेघर हुए लोगों को सरकारी राहत देने में किसी प्रकार का कोई भेद-भाव नहीं किया जाये.
जीवेश कुमार मिश्र मृतक के परिवार को 10-10 लाख रूपये, आग से झुलसे हुए लोगों के इलाज के लिए 2-2लाख रूपये मुआवजा देने की मांग प्रदेश सरकार से की. बीजेपी कमिटी के सदस्यों ने घर बनने तक पीड़ितों के लिये शेड की व्यवस्था के साथ ही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए गांव के जलमीनार तथा नलकूप को अविलंब चालू करवाने की भी मांग की. इनके साथ राजीव कुमार मिश्र, नवीन कुमार चौधरी, राजेश रंजन, रमाशंकर ठाकुर तथा मुरारी मोहन झा मौजूद थे.
विधायक ने बांटे बरतन
हनुमाननगर. खपरपुरा तथा पटोरी के अग्नि पीड़ितों के बीच विधायक भोला यादव ने खाना बनाने तथा खाने वाले बरतन बांटे. विधायक ने बताया कि लिस्ट बनाकर सभी पीड़ित परिवारों को हर-संभव सरकारी सहायता मुहैया कराने का प्रयास करेंगे. वहीँ कुछ ग्रामीणों की शिकायत थी कि पेय जल की समस्या का अभी तक सरकार के स्तर से सही निदान नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version