छह मई तक पदस्थापित होंगे 359 प्रधानाध्यापक
स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति का भी लिया गया निर्णय विलोपित व 99 बैच के शिक्षक भी किये गये शामिल दरभंगा : मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर प्रोन्नत 359 शिक्षकों का पदस्थापन बुधवार को एकबार फिर टल गया. प्रोन्नति समिति की बैठक में इसपर आगामी 6 मई क ी पदस्थापन करने पर सहमति बनी. जिला […]
स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति का भी लिया गया निर्णय
विलोपित व 99 बैच के शिक्षक भी किये गये शामिल
दरभंगा : मध्य विद्यालयों में एचएम पद पर प्रोन्नत 359 शिक्षकों का पदस्थापन बुधवार को एकबार फिर टल गया. प्रोन्नति समिति की बैठक में इसपर आगामी 6 मई क ी पदस्थापन करने पर सहमति बनी. जिला शिक्षा पदाधिकारी दीप नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पदस्थापन को लेकर मोटे तौर पर कई बिंदुओं पर सहमति बनी. हाईकोर्ट के आलोक में विलोपित शिक्षकों वर्ष 99 बैच के छूटे शिक्षक एवं स्नातक वेतनमान में प्रोन्नति पर भी विचार हुआ. बैठक मंे इन शिक्षकों के मामले मं वरीयता सूची प्रकाशित करने सहित सभी प्रक्रियाओं को अपनाने पर सहमति बनी.
इस बावत पूछे जाने पर डीइओ ने कहा कि हर हाल में 6 मई को प्रधानाध्यापकों को पदस्थापित कर दिया जायेगा. इसकी सभी तैयारी मुकम्मल हो चुकी है. सभी बिंदुओंं पर आज की बैठक में सहमति बन चुकी है. वहीं दूसरी ओर बैठक के दरम्यान एवं बाद में शिक्षक स्थापना कार्यालय के समक्ष बैठक के निर्णय की जानकारी लेते देखे गेये. जैसे एकबार भी तारीख पड़ने की खबर आयी, बड़ी निराशा के साथ लौटते देखे गये .