profilePicture

मांग पत्र दिया नहीं मशीन की हो गयी आपूर्ति

दरभंगा : बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने करीब दो साल पूर्व डीएमसीएच को 12 ईसीजी आपूर्ति किया था, पर आपूर्ति डीएमसीएच प्रशासन के बिना मांग पत्र का भेज दिया गया था. इस बीच आपूर्तिकर्त्ता ने भुगतान के लिए डीएमसीएच प्रशासन पर दबाव डाला, लेकिन डीएमसीएच प्रशासन ने इसकी एक न सूनी और भुगतान नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 4:38 AM

दरभंगा : बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने करीब दो साल पूर्व डीएमसीएच को 12 ईसीजी आपूर्ति किया था, पर आपूर्ति डीएमसीएच प्रशासन के बिना मांग पत्र का भेज दिया गया था. इस बीच आपूर्तिकर्त्ता ने भुगतान के लिए डीएमसीएच प्रशासन पर दबाव डाला, लेकिन डीएमसीएच प्रशासन ने इसकी एक न सूनी और भुगतान नहीं हुआ तो अंतत: आपूर्तिकर्त्ता ने एक दर्जन ईसीजी मशीन को ले जाने की गुहार अस्पताल अधीक्षक से लगायी.

मशीन को ले जाने का दिया आदेश : अस्पताल अधीक्षक ने इसपर हामी भर दी. आपूर्ति कर्त्ता ने ऐसे मशीन को ले जाने की तैयारी कर ली है. जानकार सूत्र बतातें है कि मांग पत्र के अभाव में आपूर्तिकर्त्ता मशीन के एवज मेंं भुगतान लेने के चक्कर था, लेकिन दाल नहीं गली और आपूर्तिकर्त्ता हाथ मलते रह गया.
शिशु रोग वार्ड में लगेगा एक्स-रे:
सालों से बंद शिशु रोग वार्ड का एक्स-रे यूनिट अब फिर चालू होगा. बीएमसीएल ने 300 एमए का एक्स-रे मशीन की आपूर्ति की है. इसे शिशुरोग वार्ड में लगाया जायेगा. इससे नवजात की जांच में काफी राहत होगी.

Next Article

Exit mobile version