नियमित ट्रेन में नहीं मिल रही जगह तो समर स्पेशल से करें सफर
दिल्ली व कोलकाता क्षेत्र के लिये चल रही विशेष गाड़ी दिल्ली के लिये 04407 नंबर की गाड़ी का 2 अप्रैल से ही हो रहा है परिचालन दरभंगा : नियमित ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल रहा. लगन व गरमी छुट्टी का समय नजदीक आने के कारण लंबी दूरी की गाडि़यों में आरक्षण का टोटा हो गया […]
दिल्ली व कोलकाता क्षेत्र के लिये चल रही विशेष गाड़ी
दिल्ली के लिये 04407 नंबर की गाड़ी का 2 अप्रैल से ही हो रहा है परिचालन
दरभंगा : नियमित ट्रेन में आरक्षण नहीं मिल रहा. लगन व गरमी छुट्टी का समय नजदीक आने के कारण लंबी दूरी की गाडि़यों में आरक्षण का टोटा हो गया है. रिजर्वेशन के लिये मारामारी चल रही ह
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए महकमा ने यात्रियों की सुविधा के लिये समर स्पेशल ट्रेन दिया है. पश्चिम बंगाल क्षेत्र के साथ ही दिल्ली के लिये समर स्पेशल ट्रेन चल रही है. दिल्ली के लिये 04407 नंबर की इस गाड़ी का परिचालन पिछले 2 अप्रैल से ही हो रहा है. यह गाड़ी आगामी 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को दरभंगा से चलेगी. यहां से दोपहर 12 बजे खुलनेवाली यह गाड़ी यात्रियों को अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचायेगी. वहीं 04408 दिल्ली से पूर्वाह्न 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे यहां पहुंचती है.
पिछले 1 अप्रैल से चल रही यह ट्रेन अगले 28 जून तक प्रत्येक मंगल व शुक्रवार को वहां से चलेगी. वहीं रक्सौल से आसनसोल के लिये प्रत्येक शनिवार को 03044 समर स्पेशल दोपहर 12 बजे खुलती है जो उसी दिन रात 11.45 बजे वहां पहंुचेगी. वहीं हावड़ा से रक्सौल के लिये इसका परिचालन शुक्रवार को 10 जून तक परिचालन होगा.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने कहा कि यात्रियों को इस ट्रेन का लाभ लेना चाहिये.
योजना स्वीकृत हो गया है. कंस्ट्रक्शन विभाग इसका निर्माण करेगी. इसकी विभागीय प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही निर्माण कार्य आरंभ होने की उम्मीद है.
बीएनपी वर्मा, पीआरओ, समस्तीपुर रेल मंडल