काटी जा रही पीसीसी सड़क
दरभंगा : सामान्यतया जलापूर्ति योजना के लिए सड़क के दोनों ओर जमीन के अंदर पाइप गाड़े जाते हैं ताकि आसपास के लोग सहजता से उसका कनेक्शन ले सकें. पूर्व में शहरी जलापूर्ति योजना के लिए इसी तरह पाइप गाड़े गये थे, लेकिन विगत दो सप्ताह से शहरी जलापूर्ति योजना के कार्यकारी एजेंसी पीएचइडी एवं अभिकर्त्ता […]
दरभंगा : सामान्यतया जलापूर्ति योजना के लिए सड़क के दोनों ओर जमीन के अंदर पाइप गाड़े जाते हैं ताकि आसपास के लोग सहजता से उसका कनेक्शन ले सकें. पूर्व में शहरी जलापूर्ति योजना के लिए इसी तरह पाइप गाड़े गये थे, लेकिन विगत दो सप्ताह से शहरी जलापूर्ति योजना के कार्यकारी एजेंसी पीएचइडी एवं अभिकर्त्ता किर्लोस्कर एंड ब्रदर्श बुरी तरह पीसीसी सड़क को बीच से काटकर पाइप बिछा रहा है.
दरभंगा टावर से पूरब भगत सिंह चौक से उत्तर बसेरा गली से हसन चक मोड़ तक पूरी पीसीसी सड़क को खोद दिया गया है. इतना ही नहीं लालबाग पानी टंकी से लेकर एमआरएम रोड तक भी सड़क को खोदकर पाइप बिछाया गया है. पाइप बिछाने के क्रम में अभिकर्त्ता कि र्लोस्कर एंड ब्रदर्श के मजदूर सड़क के किनारे रोड कटिंग के बदले बीच मेें ही पीसीसी की कटिंग कर रहें हैं. सड़क कटिंग के एक सप्ताह बाद भी उस गड्ढों को यथावत छोड़ दिया गया है.
जिसके कारण दू पहिया वाहन का गुजरना भी इस मार्ग से मुश्किल है. बसेरा गली के लोगों ने जब इसकी शिकायत नगर आयुक्त से की तो अभिकर्त्ता के मजदूर केवल गड्ढो को उपर रखे गिट्टी व मिट्टी से ढक कर छोड़ दिया है. अभिकर्त्ता जिला प्रशासन के दबिश के कारण आनन फानन में कंक्रीट सड़क को खोद कर ही उसमें पाइप डाल रहें हैं. ज्ञात हो कि डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने शहरी जलापूर्ति योजना पर पीएचइडी एवं नगर आयुक्त के साथ बैठक कर आगामी 15 मई तक फेज एक से जुड़े योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में आनन फानन में अभिकर्त्ता रोड कटिंग में लगे हुए हैं. इस बावत पूछे जाने पर नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभिकर्त्ता को सड़क की मरम्मत भी करना है. यह उसके एकरारनामा शर्त्त में भी है.