90 को मिली शौचालय निर्माण की राशि

दरभंगा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए गुरुवार को शिविर लगाकर निगम कार्यालय में 90 लाभार्थियों के बीच मेयर गौड़ी पासवान एवं नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने चेक वितरण किया. शौचालय निर्माण के लिए इस शिविर में वार्ड 8, 17, 18, 21, 22, 31, 33 एवं 34 के लाभार्थी उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 2:47 AM

दरभंगा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए गुरुवार को शिविर लगाकर निगम कार्यालय में 90 लाभार्थियों के बीच मेयर गौड़ी पासवान एवं नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने चेक वितरण किया. शौचालय निर्माण के लिए इस शिविर में वार्ड 8, 17, 18, 21, 22, 31, 33 एवं 34 के लाभार्थी उपस्थित थे. मेयर ने सभी को शौचालय निर्माण के लिए पहली किस्त की राशि देते हुए शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

इस मौके पर सबों को 7500 रुपये के चेक दिये गये. शिविर में सिटी मैनेजर नरोत्तम साम्राज्य, सहायक नगर अभियंता सउद आलम, पार्षद प्रदीप गुप्ता, राममनोहर प्रसाद, मधुबाला सिंहा, देवकी देवी, आफजा जमाल परवीन, अब्दुल सलाम खां मुन्ना, मधु देवी प्रमुख हैं. ज्ञात हो कि प्रथम फेज में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में शौचालय निर्माण के लिए 1326 योजनाओं की स्वीकृति दी गयी थी जिनमंे अबतक 577 योजनाओं पर प्रथम किस्त का अग्रिम भुगतान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version