थर्ड नेशनल गेम के लिये खिलाड़ी रवाना
दरभंगा: थर्ड नेशनल गेम में भाग लेने के लिये जिले के दो खिलाड़ी शुक्रवार को दिल्ली के लिये रवाना हो गये. बहादुरपुर के आनंद मोहन व कुशेश्वरस्था के सौरव कुमार कराटे प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इंटरनेशनल कराटे डो स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव सुशील कुमार ने बताया कि बिहार की […]
दरभंगा: थर्ड नेशनल गेम में भाग लेने के लिये जिले के दो खिलाड़ी शुक्रवार को दिल्ली के लिये रवाना हो गये. बहादुरपुर के आनंद मोहन व कुशेश्वरस्था के सौरव कुमार कराटे प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इंटरनेशनल कराटे डो स्पोर्टस फेडरेशन के महासचिव सुशील कुमार ने बताया कि बिहार की टीम पटना से दिल्ली के लिये रवाना होगी. फेडरेशन के निदेशक राजीव रंजन झा, डा. अनुपमा झा, कल्पना मुखर्जी, कनिका पालित, श्यामानंद झा, विकास, अरविंद, हर्ष सहित छात्र-छात्राओं ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना दी.