12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन जख्मी, डीएमसीएच में भर्ती

सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के भरवाड़ा दुसीमना चौक के निकट बाइक सवार स्वहंकरपुर निवासी मो.नौशाद एवं मो.अब्दुल जख्मी हो गया.जख्मिओ को ईलाज के लिए सिहंवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार जाले से अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर […]

सिंहवाड़ा : थाना क्षेत्र के भरवाड़ा दुसीमना चौक के निकट बाइक सवार स्वहंकरपुर निवासी मो.नौशाद एवं मो.अब्दुल जख्मी हो गया.जख्मिओ को ईलाज के लिए सिहंवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार जाले से अपने रिश्तेदार के यहां से अपने घर स्वहंकरपुर लौट रहे थे कि अचानक नीलगायों का झूंड सड़क पर आ गया.

जिससे बाइक सवार की बाइक असंतुलित हो गयी.जिससे दोनों बाइक सवार जख्मी हो गया. उधर भरूल्ली पंचायत के रघवा निवासी राम विलास सहनी का पुत्र शुकूल सहनी सिमरी चौक के निकट सड़क पार कर रहा था कि अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने ईलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने पीएमसीएच भेज दिया है.

पुलिस आपका दोस्त, यह चरितार्थ किया थानाध्यक्ष ने : सिंहवाड़ा . पुलिस लोगों का दोस्त है. उनके अंदर भी संवेदना है. इसे चरितार्थ किया सिमरी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने. जैसे ही थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी मिली, वे तुरंत घटना स्थल की ओर निकल पडे.घटना के भयावहता देखकर कुछ देर के लिए सन्न रह गये.डीएमसीएच प्रशासन को फोन पर सूचना दी और जितना भी एमबुलेंस था वहां से वे मंगलवा लिया. सभी जख्मियों को डीएमसीएच भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें