7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीकू के उद्घाटन को ले मचा घमसान थमा

12 मई को आयुक्त करेंगे उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक ने शिशु रोग विभाग के एचओडी को भेजा पत्र दरभंगा : डीएमसीएच के नीकू के नये वार्ड के उद्घाटन को लेकर करीब एक पखवाड़ा से मचा घमासान अब थम गया है. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल 12 मई को सुबह 11.30 बजे इस वार्ड का उद्घाटन करेंगे. इसकी […]

12 मई को आयुक्त करेंगे उद्घाटन

अस्पताल अधीक्षक ने शिशु रोग विभाग के एचओडी को भेजा पत्र
दरभंगा : डीएमसीएच के नीकू के नये वार्ड के उद्घाटन को लेकर करीब एक पखवाड़ा से मचा घमासान अब थम गया है. प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल 12 मई को सुबह 11.30 बजे इस वार्ड का उद्घाटन करेंगे. इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्रा ने सोमवार को शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डा. केएन मिश्रा को दिया है.
मालूम हो कि नीकू के उद्घाटन को लेकर अस्पताल अधीक्षक डा. मिश्रा ने शिशु रोग विभाग के एचओडी डा. मिश्रा से जवाब-तलब किया था. इसको लेकर एचओडी ने नीकू के कोऑर्डिनेटर डा. ओम प्रकाश से स्पष्टीकरण पूछा था. डा. ओम प्रकाश ने 8 मई को ही स्पष्टीकरण का जवाब एचओडी को सौंप दिया था.
क्या था मामला : जानकारी के अनुसार 4 मई को सीएम के डीएमसीएच में आगमन के दौरान आनन-फानन में नीकू के उद्घाटन की तैयारी कर ली गयी थी. यह तैयारी किसके कहने पर हुई, यह अभीतक स्पष्ट नहीं हुआ था. लेकिन शिशु रोग विभाग के डाक्टरों ने यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक को नहीं दिया था.
इसीको लेकर अस्पताल अधीक्षक ने एचओडी से जवाब-तलब किया था. इसके पूर्व अप्रैल में भी इसके उद्घाटन की तिथि तय की गयी थी. इंजीनियर ने 25 अप्रैल को नीकू भवन को अस्पताल अधीक्षक के हवाले कर दिया था. यह उद्घाटन का मामला यहां तक ही नहीं थमा था, इसके पूर्व भी तत्कालीन डीएम बाला मुरूगन डी ने नीकू भवन के निर्माण पूरा नहीं होने पर इंजीनियरों को हड़काया था. इसका उद्घाटन 16 मार्च को तय था. यह उद्घाटन भी नीकू भवन के निर्माण के अभाव में टल गया था. इस भवन का निर्माण 2010 से शुरू हुआ था और छह सालों में पूर्ण हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें