बिहार : दरभंगा में तालाब में नहाने गये दो लड़कों की डूबकर मौत
दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिला के सिंहबाड़ा दक्षिणी पंचायत के मिर्जापुर जगनी गांव मे बुधवार की दोपहर गांव के ही पुरानी पोखर मे डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मो. हबिबूल के पुत्र मो. जीशान (14) […]
दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिला के सिंहबाड़ा दक्षिणी पंचायत के मिर्जापुर जगनी गांव मे बुधवार की दोपहर गांव के ही पुरानी पोखर मे डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मो. हबिबूल के पुत्र मो. जीशान (14) एव मो. शहाबुद्दीन के पुत्र बरकत अली (16) घर के बगल स्थित तालाब मे स्नान करने गये थे. तालाब में पानी कम था. दोनों तालाब में दूसरे छोर तक जा रहे थे कि जेसीवी से मिट्टी काटकर किये गये बड़े गड्ढे मे फिसल गये.
दोनों को डूबते देख भैंस को पानी पिलाने वहां आ रहे एक ग्रामीण ने हल्ला शुरू किया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मशक्कत कर दोनों की तलाश शुरू की. पहले बरकत को एवं कुछ देर में जीशान को पानी से निकाला गया. दोनों को उपचार के लिए पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बरकत अली एक दिन पूर्व ही मुम्बई से आया था. वह दो भाइयों में छोटा था. तीन बहन भी है. इसके पिता मुंबई में ही दुकान चलाते है.
वहीं, जीशान अपने छह भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था. वह इसी तालाब किनारे स्थित स्कूल मे पांचवें वर्ग में पढ़ता था. सीओ स्वयंवर झा और थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को सांत्वना दी. कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मृतक के परिजन को दी गयी.