9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलंदियों की ख्वाहिश में मिटा दिये गये दरभंगा शहर के सवा सौ तालाब

पग-पग पोखर वाले शहर दरभंगा में तालाबों की जान सांसत में है. पिछले 27 सालों से शहर में तालाबों की संख्या 213 से घट कर 84 रह गयी है. किसी को फिक्र नहीं कि इस वजह से शहर का जल स्तर 187 फुट तक पहुंच गया है दरभंगा : लहेरियासराय के बेता गामी पोखर को […]

पग-पग पोखर वाले शहर दरभंगा में तालाबों की जान सांसत में है. पिछले 27 सालों से शहर में तालाबों की संख्या 213 से घट कर 84 रह गयी है. किसी को फिक्र नहीं कि इस वजह से शहर का जल स्तर 187 फुट तक पहुंच गया है

दरभंगा : लहेरियासराय के बेता गामी पोखर को इन दिनों आप उसके चारों ओर बने किसी मकान की छत पर चढ़े बगैर नहीं देख सकते. कभी पांच एकड़ जमीन में फैला यह तालाब आज एक छोटे डबरे जैसा दिखता है. आज इसका रकबा मुश्किल से एक एकड़ रह गया होगा. इसकी इस दशा के जिम्मेदार इसके चारों तरफ बने निजी अस्पताल और दूसरी इमारतें हैं, जिसने पिछले चार-पांच सालों में इसे लगभग पूरी तरह निगल लिया है. तालाब में जो थोड़ा बहुत पानी बचा है, वह भी
बुलंदियों की ख्वाहिश में…
अगले साल साल शायद ही नजर आये. क्योंकि वह जमीन भी पूरी की पूरी बिक गयी है. और वहां तेजी से कंस्ट्रक्शन चल रहा है.
एक बाबा सागर दास तालाब है. कुछ महीने पहले जब उसमें कचरा फेंका जा रहा था तो उसे देखने जल पुरुष राजेन्द्र सिंह पहुंचे थे. आज वह तालाब समतल मैदान बन चुका है. कई मकानों के पिलर खड़े हो गये हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले महीने ही यह सब हुआ है. कबरा घाट मोहल्ले में भी एक तालाब हाल के दिनों में समतल ही गया है,
दूसरे को आधा भरा जा चुका है और तीसरे में कचरा फेंका जा रहा है. वार्ड 25 में शाही मनसफी में एक तालाब में इन दिनों हर रात ट्रैक्टर से मिट्टी गिरा जा रही है. और इस खतरनाक खेल को रोकने वाला कोई नहीं. गामी पोखर के नाम से ही जाने वाले एक अन्य पोखरे पर तो कई सालों से एक होटल खड़ा है. तालाबों का यह हाल उस दरभंगा शहर में है जो कभी तालाबों का जिला माना जाता था. पग-पग पोखर यहां की सांस्कृतिक पहचान भी. मगर इन दिनों शहर के लगभग सभी तालाबों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है.
बेता गामी पोखर बचाने में गयी एक जान
लहेरियासराय में स्थित बेता गामी पोखर जो इन दिनों तीन चौथाई भर चुका है, के भरे जाने की शुरआत चार-पांच साल पहले हुई थी. 2014 में स्थानीय गरीब तबके के लोगों ने इसे भरे जाने का विरोध किया था. इन लोगों नहाने-धोने के लिए वही तालाब सहारा था. आंदोलन भी हुए. एक दिन इस आंदोलन में शामिल एक युवक अरुण राम की लाश उसी तालाब में तैरती हुई मिली और उसके साथियों पर ही उसकी हत्या का आरोप मढ़ दिया गया. लोग कहते हैं, उस वक्त अतिक्रमण करने वालों ने वादा किया था कि तालाब को और नहीं भरा जायेगा, और तालाब के किनारे घाट बना दिया जायेगा ताकि लोग नहा धो सकें. मगर हुआ कुछ नहीं.
आंदोलनकारी युवक केस-मुकदमे में उलझ कर रह गये और तालाब के गले पर फंदा कसता चला गया, जो अब दम तोड़ रहा है.
इस बीच इस तालाब के अतिक्रमण के खिलाफ एक मुकदमा हुआ. मगर कहा जाता है कि जिला प्रशासन ने मुकदमे में ठीक से तथ्य नहीं रखे, क्योंकि वहां कई प्रभावशाली लोग जमीन पर काबिज थे.
प्रशासन मुकदमा हार गया. तत्कालीन डीएम ने फिर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही. मगर इसके तत्काल बाद उनका तबादला हो गया. अब उस फैसले को भी छह महीने बीतने जा रहे हैं. मगर सुप्रीम कोर्ट में फैसले के खिलाफ अपील नहीं की जा सकी है. रोचक तथ्य यह है कि इस तालाब के ठीक पीछे पुलिस थाना है. उसे भी गामी तालाब की बेआवाज चीख सुनाई नहीं देती.
न अतिक्रमण हटा, न सौंदर्यीकरण हुआ
झीलनुमा बड़े तालाब जैसे गंगा सागर, दिग्घी, हराही और मिर्जा खां तालाब जो शहर की शान माने जाते रहे हैं, पर भी भू-माफियाओं की निगाह है. दिग्घी तालाब के किनारे घुसपैठ करने वालों में तो एक सरकारी प्राइमरी स्कूल ही है. इसके अलावा कई मकान-दुकान और निजी संस्थान इस काम में जुटे हैं. साल 2010 में दिग्घी तालाब के सौंदर्यीकरण की एक योजना बनी थी. एक करोड़ पैंसठ लाख का बजट उपलब्ध कराया गया था.
मगर इस बीच कुछ वार्ड पार्षदों ने कहा कि पहले शहर के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. कमिश्नर के आदेश पर शहर के इन चार बड़े तालाबों पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित करने के लिए एक जांच कमेटी बनी. पहले तीन तालाबों की नापी करायी गयी और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया. अतिक्रमणकारियों ने अपील की कि पुनः नापी करायी जाये. इस बीच डीसीएलआर का तबादला हो गया और यह पूरी जांच तो रुक ही गयी, सौंदर्यीकरण का मसला भी ठंडे बस्ते में चला गया.
मछलियां भी दम तोड़ रहीं
इन दिनों नौ सौ साल पुराने गंगा सागर तालाब के किनारे होलसेल फिशर मार्किट खड़ा कर दिया गया है. रोचक यह है कि इस मार्किट में 95 फीसदी मछलियां आंध्र प्रदेश से आने वाली मछलियां हैं. होलसेल फिश मर्चेंट एसोसिएशन के चेयरमैन उमेश सहनी कहते हैं, 65 सौ से अधिक तालाब वाले और दो बड़ी नदियों से घिरे दरभंगा जिले के लिए यह सचमुच शर्म की बात है. मगर हम क्या करें. तालाबों में जब कचरा डाला जायेगा तो मछलियां कहां से मिलेंगी. उन्होंने कुछ साल पहले गंगा सागर तालाब का ठेका लिया था. मछलियों का जीरा भी गिराया मगर सारी मछलियां बड़ी होने से पहले मर गयीं. उन्हें 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया. शहर के तालाबों में कभी अलग-अलग किस्म की लोकल मछलियां मिलती थीं, अब तो इनमें से ज्यादातर वेराइटी नष्ट हो गयी. नुकसान मछुआरों को हो रहा है. उनकी रोजी-रोटी खत्म होती जा रही है.
इन्होंने लड़ कर बचाया अपना डबरा
शाह सुपन में वार्ड 24 में एक डबरा है. पहले तालाब ही रहा होगा. पिछले कई सालों से मोहल्ले के लोग उसमें अपने घरों का दूषित जल गिराते हैं, क्योंकि वहां जलनिकास की कोई दूसरी व्यवस्था नहीं. पिछले दिनों एक भू-माफिया की निगाह उस डबरे पर पड़ गयी. इस साल की पहली जनवरी को वहां मिट्टी गिराना शुरू कर दिया गया. डबरा भर जाता तो लोगों को अपना गंदा पानी बहाने के लिए कोई जगह नहीं मिलता. इसलिए मोहल्ले के लोग के विरोध ने विरोध किया. उनकी अगुआई एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता छोटन कुरैशी ने की. उन्होंने सरकारी स्तर पर शिकायत की तो 5 जनवरी से वहां मिट्टी गिराया जाना बंद हो गया. मगर 24 मार्च को फिर मिट्टी गिराया जाने लगा. फिर शिकायत की,
विरोध जताया. बंद हुआ, मगर फिर 11 अप्रैल को वही बात. इस बार सभी लोगों ने मिल कर जोरदार प्रतिरोध किया. एक मंत्री को भी सूचना दी गयी. लिहाजा अब वहां मिट्टी गिराने का काम बंद है. हालांकि छोटन कुरैशी कहते हैं, उन्हें पैसों का लालच दिया जा रहा है, डराया भी जा रहा है. वे राजद के अकलियत सेल के जिला महासचिव हैं.
जलस्तर दो सौ फीट के पास, सूख गये सारे चापाकल
इन तालाबों को खत्म करने की वजह से सबसे बड़ा नुकसान यह हुआ है कि शहर इन दिनों भीषण जल संकट की चपेट में हैं. जलस्तर 187 फीट से भी नीचे चला गया है. शत प्रतिशत चापाकल फेल हो गये हैं, 1 एचपी की बोरिंग भी काम नहीं कर रहा. 2005 में शुरू हुआ पाइपलाइन बिछाने का काम आज तक पूरा नहीं हुआ है. शहर में सिर्फ चार टैंकर हैं, जो दरभंगा जैसे बड़े शहर के लिए ऊंट के मुंह मे जीरा साबित हो रहे हैं. अब ले देकर अधिक गहराई वाले कुछ सार्वजानिक हैण्ड पम्प हैं जो काम कर रहे हैं. कवि एवं पूर्व पत्रकार अमिताभ बचन कहते हैं कि दुखद है, शहर फिर भी नहीं चेत रहा.
हताश होकर बैठ गये हैं आंदोलन करने वाले
शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता नारायणजी चौधरी ने 2013 में तालाब बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने शहर के तालाबों से संबंधित आंकड़े जुटाए. गरीब तबके के लोग जो इन तालाबों पर सबसे अधिक आश्रित थे की मदद से उन्होंने आंदोलन शुरू किया. मगर आज महज तीन साल में वे हताश होकर कहते हैं,
हम लोग एक भी तालाब को नहीं बचा पाये. मेरी निगाहों के सामने कम से कम 25 तालाबों को भरा गया है. मैंने डीएम से लेकर कमिश्नर तक को एक-एक घटना की लिखित और तसवीर के साथ जानकारी दी. मगर दुर्भाग्यवश एक मामले में भी कार्रवाई नहीं हुई. बिल्कुल द्रौपदी चीरहरण सरीखा दृश्य है. इस शहर में हर अफसर, हर नेता के पास तर्क है कि वे क्यों तालाब को भरे जाने से क्यों नहीं बचा पा रहे.
वे कहते हैं कि अगर जल संरक्षण का तर्क समझ नहीं आता तो लोग कम से कम धरोहर मान कर ही इनकी रक्षा करें. इनमें से कोई तालाब सौ साल से कम पुराना नहीं. कई तो नौ सौ साल पुराने हैं. अगर 900 साल पुराने भवनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है तो तालाब की क्यों नहीं. मगर नहीं. अमिताभ बचन कहते हैं,
इस शहर के प्रभावशाली तबके के लिए न पर्यावरण की कीमत है, न सौन्ंदर्य की और न धरोहरों की. उसके लिए ये तालाब महज जमीन का टुकड़ा हैं. जिसे भर कर कंक्रीट की ईमारत खड़ी की जा सकती है. दुर्भाग्यवश इन तालाबों का महत्व सिर्फ गरीब तबका समझ रहा है, जिसके पास न लड़ने की ताकत है, न सरकारी अमले को प्रभावित करने की क्षमता.
2016 में भी मिट गया कई तालाबों का अस्तित्व
आज भी खुलेआम भरे जा रहे हैं चार बड़े और ऐतिहासिक तालाबों के किनारे
तालाब बचाने की मुहिम में जा चुकी है एक की जान
ठंडे बस्ते में डाल दी गयी है 2010 में बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट
187 फुट तक पहुंचा जलस्तर, शहर में हो रही टैंकरों से जलापूर्ति
तालाबों का शहर दरभंगा
दरभंगा को तालाबों का जिला कहा जाता है. यहां तकरीबन 65 सौ तालाब हैं. जिनमें दो हजार तालाब सरकारी कब्जे में हैं. इनमें से ज्यादातर तालाब 200 से 900 साल पुराने हैं. 1964 में प्रकाशित गजेटियर के मुताबिक दरभंगा शहर में तीन सौ से अधिक तालाब थे. 1989 में प्रो. एसएच बज्मी ने शहर के तालाबों का सर्वेक्षण किया था. उस सर्वे के मुताबिक तब शहर में Âबाकी पेज 17 पर
तालाबों का शहर दरभंगा…
213 तालाब थे. उन्होंने इस सर्वेक्षण में उक्त तालाबों का रकबा भी दर्ज किया था, साथ ही एक नक्शा बना कर उसमें तालाबों की स्थिति दिखायी थी. वैसे, यह भी कहा गया था कि हो सकता है कुछ तालाब छूट गये हों. इस साल नगर निगम ने जानकारी दी है कि शहर में तालाबों और डबरों की कुल संख्या 84 है. हालांकि इसी साल शहर के करीब आधा दर्जन तालाब या तो भरे जा चुके हैं या भरे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें