चेन पुलर समेत दो लोग गिरफ्तार
दरभंगा : बिना किसी वैध कारण के चेन खींचकर सियालदह से जयनगर जा रही 13185 गंगासागर एक्सप्रेस को खजौली में रोक देने के जुर्म में आरपीएफ ने रविवार को एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. वह रहनेवाला जयनगर का था लेकिन रिश्तेदारी में खजौली जा रहा था. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन तथा […]
दरभंगा : बिना किसी वैध कारण के चेन खींचकर सियालदह से जयनगर जा रही 13185 गंगासागर एक्सप्रेस को खजौली में रोक देने के जुर्म में आरपीएफ ने रविवार को एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. वह रहनेवाला जयनगर का था लेकिन रिश्तेदारी में खजौली जा रहा था. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन तथा स्टेशन पर मुस्तैद आरपीएफ बल ने ब्रहृमदेव यादव के पुत्र कमल यादव को चेन खींचते हुए दबोच लिया.
इसे सोमवार को दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए समस्तीपुर भेजा जायेगा. वहीं दूसरी ओर दरभंगा जंकशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर मटरगश्ती करते हुए लक्ष्मीसागर के राजेंद्र पासवान गिरफ्तार कर लिया गया.