प्रखंडों में बने धोबी घाट

दरभंगा : रजक संघ की जिला इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर एवं प्रखंडों में धोबी समाज के लिए धोबी घाट का निर्माण सहित अन्य मांगों का आवाज बुलंद किया. वक्ताओं ने मिर्जा खां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 4:47 AM

दरभंगा : रजक संघ की जिला इकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर एवं प्रखंडों में धोबी समाज के लिए धोबी घाट का निर्माण सहित अन्य मांगों का आवाज बुलंद किया. वक्ताओं ने मिर्जा खां तालाब धोबी घाट मामला का निबटारा, छात्रवृत्ति का भुगतान, कल्याण विभाग का घोटालों की जांच, आरक्षण समाप्ति का निर्णय वापस लेने सहित तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में अपनी बातें रखी.

मांगों में महादलितों को 3 डिसमिल भूमि, रजक समुदाय को बीपीएल में रखने, पहचान पत्र निर्गत आदि शामिल थे. धरना को भाजपा के जिलाध्यक्ष हरि सहनी, भाजपा नेता मुरारी मोहन झा, सीपीआइ नेता ललन चौारी, सीपीएमएल नेता रामकुमार झा, ऑटो रिक्सा मजदूर संंघ के प्रमोद चौधरी, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सोनू तिवारी, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के जीवछ सहनी, लहेरियासराय के नगर अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना आदि ने रजक संघ के मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से वाजिब हक हासिल करने में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इस धरना में रजक संघ के नेता सहित सक्रिय कार्यकर्ता आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version