महिला आरक्षी की मौत पर भड़का पुलिस बल का गुस्सा

दरभंगा : जिला पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी की मौत सोमवार को डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. इसके बाद पुलिस बल के जवानों का गुस्सा भड़क गया. पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन किया व मेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डीआइजी सुकन पासवान व एसएसपी सत्यवीर सिंह के आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 4:52 AM

दरभंगा : जिला पुलिस लाइन में तैनात महिला आरक्षी की मौत सोमवार को डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी. इसके बाद पुलिस बल के जवानों का गुस्सा भड़क गया. पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन किया व मेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डीआइजी सुकन पासवान व एसएसपी सत्यवीर सिंह के आश्वासन के बाद आरक्षी शांत हुए. पुलिस लाइन के आरक्षियों का आरोप है कि बीमार होने के बाद महिला आरक्षी को अवकाश नहीं दिया गया. उल्टे काम लिया जाता रहा. इसी वजह से उसकी मौत हो गयी.

लखीसराय के चानर निवासी यदुनंदन यादव की पुत्री सरिता कुमारी की तबीयत
देमहिला आरक्षी की
ज्यादा खराब होने के बाद डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर जैसे ही पुलिस लाइन पहुंची, आरक्षी भड़क उठे. पुलिस लाइन की कार्य संस्कृति को कटघरे में खड़ा करते हुए नारेबाजी करने लगे. एसएसपी को बुलाने की मांग कर प्रदर्शन करने लगे.
बीमारी में भी काम लेने का लगाया आरोप
डीएमसीएच में इलाज के
दौरान हुई मौत
लखीसराय के चानर की रहनेवाली थी सरिता कुमारी
पुलिस लाइन के जवानों ने किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

Next Article

Exit mobile version