डीएमसीएच में हड़ताल जारी, पांच की मौत
दरभंगा : डीएमसीएच के पीजी डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान इलाज के अभाव में पांच मरीजों की मौत हो गयी. उधर, डॉक्टरों ने मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल पर डटे रहने की घोषणा की है. इससे डीएमसीएच में मरीजों के भरती होने की संख्या में कमी आयी […]
दरभंगा : डीएमसीएच के पीजी डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. इस दौरान इलाज के अभाव में पांच मरीजों की मौत हो गयी. उधर, डॉक्टरों ने मांगों की पूर्ति होने तक हड़ताल पर डटे रहने की घोषणा की है. इससे डीएमसीएच में मरीजों के भरती होने की संख्या में कमी आयी है.
वार्डों से छुट्टी देनेवाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. दूसरी ओर, उपचार व्यवस्था पर आंशिक असर देखने को मिला. ओपीडी इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य वार्ड खुले थे. वहीं वरीय डॉक्टर व अस्पताल कर्मी मरीजों के उपचार में जुटे थे. पिछले 24 घंटे की हड़ताल के दौरान पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया है. इसमें मेडिसिन
डीएमसीएच में हड़ताल
आइसीसीयू के दो व सीसीडब्लू के तीन मरीज शामिल हैं. हड़ताल के पूर्व 15 मई को आठ मरीजों ने दम तोड़ दिया था.
ओपीडी में मरीजों की हुई जांच
ओपीडी में हड़ताल के पहले दिन 1918 मरीजों की जांच पड़ताल हुई थी, लेकिन दूसरे दिन 1546 मरीजों को वरीय डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल की. हालांकि, सामान्य दिनों में दो हजार से अधिक मरीज ओपीडी में के लिए आते हैं. पीजी डॉक्टरों की हड़ताल के कारण यह संख्या कम होती जा रही है.
ओपीडी में मरीजों की हुई जांच
दरभंगा
आंधी व ओले से फसल को क्षति, घरों के छप्पर उड़े
मौसम. बारिश से मौसम बना सुहाना, गरमी से िमली राहत
सड़कों पर लबालब पानी झील बना टावर चौक