प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने तक जारी रहेगी हड़ताल

दरभंगा : हड़ताली पीजी डाॅक्टर जैतीस कुमार सिंह नेे बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने के बाद ही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की जायेगी. यह अभी जारी रहेगा. हड़ताल से इमरजेंसी आइसीयु, नीकू व लेबर रूम को मुक्त रखा गया है. उन्होने कहा कि मरीज हमारी पूंजी है.मानवता के आधार पर गंभीर मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:36 AM

दरभंगा : हड़ताली पीजी डाॅक्टर जैतीस कुमार सिंह नेे बताया कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने के बाद ही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की जायेगी. यह अभी जारी रहेगा. हड़ताल से इमरजेंसी आइसीयु, नीकू व लेबर रूम को मुक्त रखा गया है. उन्होने कहा कि मरीज हमारी पूंजी है.मानवता के आधार पर गंभीर मरीजों के इलाज मे कोइ व्यवधान नही किया जायेगा. वे लोग जबरन उपचार व्यवस्था को नहीं बंद करायेंगे.

भरती मरीजों की संख्या 445 तक पहुंची
गत 24 घंटे के दौरान आइसीयू में एक मरीज की मौत हो गयी. भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 445 तक पहुंच गयी है. इसके कारण सीसीडब्लू, गायनिक वार्ड, इएनटी, शिशु रोग आदि वार्डों के बेड खाली पड़े हैं. जहां चहल पहल थी वहां सन्नाटा पसर गया है. गायनिक वार्ड में बच्चों की किलकारियां बंद हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version