आज समय पर खुली आेपीडी
दरभंगा : डीएमसीएच का ओपीडी आज तय समय पर खुली. काउंटरों एवं विभागों के गेटों पर मरीजों की कतारें लगी थी. वरीय डॉक्टर अपने-अपने चैंबरो में तैनात थे. इसमें सबसे अधिक भीड़ हड्डी, मेडिसीन और बच्चा विभाग में देखा गया. मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल रहा था. मरीजों की मौत में आयी कमी […]
दरभंगा : डीएमसीएच का ओपीडी आज तय समय पर खुली. काउंटरों एवं विभागों के गेटों पर मरीजों की कतारें लगी थी. वरीय डॉक्टर अपने-अपने चैंबरो में तैनात थे. इसमें सबसे अधिक भीड़ हड्डी, मेडिसीन और बच्चा विभाग में देखा गया. मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चल रहा था.
मरीजों की मौत में आयी कमी
हड़ताल को लेकर जहां मौतों की संख्या बढ़नी चाहिए थी, वहां यह संख्या लगातार घटती चली गयी. संेशस रिपोर्ट के अनुसार हड़ताल के पूर्व 16 मई को 8 की मौत हो गयी थी. हड़ताल के पहले दिन 17 मई को 5, 18 मई को एक और 19 मई को दो की मौत हुई थी. हड़ताल के अंतिम दिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई.