7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनार में आरओबी निर्माण में विलंब से विकास प्रभावित

दरभंगा : दोनार में गुमटी के निकट रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में विभाग की कथित उदासीनता के कारण करीब एक दर्जन से अधिक प्रखंडों का विकास अवरूद्ध है. स्टेट हाइवे का भी सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा. यह कहना है वैश्य विकास महासभा के महासचिव गणेश कुमार महथा का. रेलवे के डीआरएम […]

दरभंगा : दोनार में गुमटी के निकट रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में विभाग की कथित उदासीनता के कारण करीब एक दर्जन से अधिक प्रखंडों का विकास अवरूद्ध है. स्टेट हाइवे का भी सही ढंग से उपयोग नहीं हो रहा. यह कहना है वैश्य विकास महासभा के महासचिव गणेश कुमार महथा का. रेलवे के डीआरएम को भेजे पत्र में उन्होंंने बताया है कि दोनार स्थित रेलवे गुमटी में दरभंगा के विकास पर ब्रेक लगा दिया है. कई वर्ष पूर्व रेलवे ओवर ब्रिज के लिए जो शिलान्यास किया गया,

इस दिशा में रेल विभाग सक्रिय नहीं हैं. इसके कारण राजकीय उच्च पथ 56 से कुशेश्वरस्थान, बिरौल, गौड़ाबौराम, किरतपुर, घनश्यामपुर, अलीनगर, तारडीह, मनीगाछी, बेनीपुर, बहादुरपुर, सदर आदि इलाकों से आनेवाले लोग घंटों दोनार गुमटी पर फाटक बंद होने या जाम के कारण फंसे रहते हैं. उन्होंने कहा है कि यहां रेलवे ओवर ब्रिज बनने के बाद कुशेश्वरस्थान से सहरसा, सुपौल तक का मार्ग भी आवागमन के लिए आसान हो जायेगा. उन्होंने स्थानीय सांसद को इस दिशा में पहल करने का

अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें