हटायी गयीं महिला थानाध्यक्ष पद्मा
दरभंगाः लहेरियासराय स्थित महिला थाने की थानाध्यक्ष पद्मा कुमारी को थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. वहीं महिला थाने में ही तैनात सीमा कुमारी को महिला थाने की कमान दी गयी है. इसके अलावा एसएसपी कुमार ऐकले के आदेश पर रैयाम थानाध्यक्ष सोम प्रियदर्शी को पीसी शाखा भेज दिया गया है. बहादुरपुर थाने में […]
दरभंगाः लहेरियासराय स्थित महिला थाने की थानाध्यक्ष पद्मा कुमारी को थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. वहीं महिला थाने में ही तैनात सीमा कुमारी को महिला थाने की कमान दी गयी है. इसके अलावा एसएसपी कुमार ऐकले के आदेश पर रैयाम थानाध्यक्ष सोम प्रियदर्शी को पीसी शाखा भेज दिया गया है. बहादुरपुर थाने में तैनात जेएसआइ संतोष कुमार सिंह को रैयाम का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.