दरभंगा से मेरा टिकट काटने की साजिश

दरभंगाः सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, एमपी चुनाव में दरभंगा से उनका दावा मजबूत है, लेकिन आनेवाले चुनाव में कुछ लोग यहां से उनका टिकट काटने की साजिश में लगे हैं. ये वे ही लोग हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में भी ऐसा करने की कोशिश की थी. मैं इस सब पर ध्यान नहीं देता हूं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 4:54 AM

दरभंगाः सांसद कीर्ति आजाद ने कहा, एमपी चुनाव में दरभंगा से उनका दावा मजबूत है, लेकिन आनेवाले चुनाव में कुछ लोग यहां से उनका टिकट काटने की साजिश में लगे हैं. ये वे ही लोग हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में भी ऐसा करने की कोशिश की थी. मैं इस सब पर ध्यान नहीं देता हूं, क्योंकि किसको कहां से लड़ना है. इसका फैसला पार्टी को करना है. हम क्षेत्र में जनता की सेवा करते हैं. लोग हमारे साथ हैं.

सांसद मंगलवार को कटहलबाड़ी में अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, कुछ लोगों का यह धंधा बन गया है. वे इसी में लगे रहते हैं. वे कौन लोग हैं, पूछने पर नाम तो स्पष्ट नहीं किया, लेकिन कहा, कुछ हमारे यहां से गये हैं वे ही ऐसा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version