रीमा को राज्य स्तर पर मिला नौवां रैंक

इंटर कला का िरजल्ट. जिले में बेटियों ने लहराया परचम, रीमा ने बढ़ाया िजले का सम्मान दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा इंटर कला की प्रकाशित परीक्षा परिणाम के अनुसार दरभंगा जिले के 15 छात्रों ने टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज करवाया है. जिला टॉप टेन की सूची में नाम जुड़नेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 5:45 AM

इंटर कला का िरजल्ट. जिले में बेटियों ने लहराया परचम, रीमा ने बढ़ाया िजले का सम्मान

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा इंटर कला की प्रकाशित परीक्षा परिणाम के अनुसार दरभंगा जिले के 15 छात्रों ने टॉप टेन की सूची में नाम दर्ज करवाया है. जिला टॉप टेन की सूची में नाम जुड़नेवाले छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. इससे के वल छात्र ही नहीं उनके अभिभावक सहित संंबंधित स्कूल के टीचर भी गर्व महसूस कर रहें हैं.
छात्रों की इस रिजल्ट को देख उनके मित्र व संबंधी फूले नहीं समा रहे हैं. जहां छात्र अपने अभिभावक व शिक्षकों का पांव छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं वहीं अपने दोस्तों को विश कर रहें हैं. जिला टॉप टेन की सूची में इस वर्ष भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है. टॉप टेन की सूची में लड़कों की संख्या मात्र दो है.
इसमें रीमा कुमारी ने 390 अंक लाकर पहला, आशीष कुमार ठाकुर ने 386 अंक लाकर दूसरा एवं मधु कुमारी ने 385 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं चौथे स्थान पर दो, पांचवें स्थान पर तीन, छठे व सातवें स्थान पर एक -एक छात्र सफलता हासिल की है. आठवें पर दो, नौवें पर दो एवं दशमें पर एक छात्र सफलता पायी. रिजल्ट देखने के लिए छात्र छात्राएं साइबर कैफे पर प्रकाशित होने का इंतजार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version