आरटीपीएस की तत्काल सेवा शुरू

-जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश- दरभंगाः डीएम कुमार रवि ने कहा है कि आरटीपीएस से संबंधित जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आज से तत्काल सेवा लागू की गयी है. इसके तहत दो दिनों के भीतर आवेदक को प्रमाण पत्र निर्गत करना जरूरी होगा. जिला समन्वय समिति की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 4:44 AM

-जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश-

दरभंगाः डीएम कुमार रवि ने कहा है कि आरटीपीएस से संबंधित जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आज से तत्काल सेवा लागू की गयी है. इसके तहत दो दिनों के भीतर आवेदक को प्रमाण पत्र निर्गत करना जरूरी होगा. जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम विभागवार समीक्षा के क्रम में बुधवार को निर्देश दे रहे थे.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने जनशिकायत की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि कोषांग में पदस्थापित जनशिकायत पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर मामलों का निष्पादन करें. आरटीपीएस की समीक्षा में डीएम ने कहा कि तत्काल सेवा 15 जनवरी से शुरू की गयी है. इसके लिए अलग से काउंटर बनाया जा रहा है, अलग से एक्सक्यूटिव असिस्टेंट प्रखंडों में भेजे गये हैं. उन्होंने इसकी नियमित समीक्षा करने का निर्देश एसडीओ को दिया है.

तीन बीडीओ से स्पष्टीकरण

डीएम कुमार रवि ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन व कन्या विवाह योजनाओं में संतोषजनक कार्य नहीं करने को लेकर बहेड़ी, दरभंगा सदर तथा सिंहवाड़ा के बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. डीएम ने 28 जनवरी को पेंशन के लंबित मामलों का निष्पादन करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त भरत झा, सभी एसडीसी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी आइटी असिस्टेंट, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी एसडीसी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

सख्ती से वसूलें जुर्माना

आरटीपीएस के तहत कार्य में देरी करने पर लगाये गये जुर्माना की राशि को सख्ती से वसूलने का निर्देश डीएम ने दिया है. उन्होंने कहा कि बीडीओ, सीओ एवं प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय के आसपास प्रमाण पत्र बनाने संबंधी लगे बोर्ड वाले गैर सरकारी कार्यालयों पर छापामारी करें और कार्रवाई भी.

Next Article

Exit mobile version