डीडीसी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण

डीडीसी ने प्रखंड िनर्वाची पदािधकारी को िदये कई िदर्नेश दो जून से शुरू होगा मतगणना का कार्य मनीगाछी : मतगणना के मद्देनजर बलौर मध्य विद्यालय में मतगणना स्थल पर बज्रगृह परिसर का निरीक्षण डीडीसी विवेकानंद झा ने मंगलवार की शाम किया. मनीगाछ व तारडीह प्रखंड के मतगणना को लेकर इस स्थल पर अब तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 4:44 AM

डीडीसी ने प्रखंड िनर्वाची पदािधकारी को िदये कई िदर्नेश

दो जून से शुरू होगा मतगणना का कार्य
मनीगाछी : मतगणना के मद्देनजर बलौर मध्य विद्यालय में मतगणना स्थल पर बज्रगृह परिसर का निरीक्षण डीडीसी विवेकानंद झा ने मंगलवार की शाम किया. मनीगाछ व तारडीह प्रखंड के मतगणना को लेकर इस स्थल पर अब तक की गयी तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सुभाष कुमार को कई निर्देश दिये.
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. हर-हाल में बुधवार तक मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. इधर प्रखण्ड मुख्यालय के ट्रायसम भवन में मतगणना अभिकर्ताओं की भीड़ परिचय पत्र बनवाने लिए
दिनभर लगी रही.

Next Article

Exit mobile version