पारदर्शिता के साथ होगी मतगणना

चुनाव. डीएम ने समीक्षात्मक बैठक में दिये निर्देश दरभंगा : हर हाल में निष्पक्ष मतगणना कार्य संपन्न करावें. इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ गिनती कार्य करें. यह निर्देश मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डा चन्द्रशेखर सिंह ने दिया. समाहरणालय स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर सभागार में इसको लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 4:45 AM

चुनाव. डीएम ने समीक्षात्मक बैठक में दिये निर्देश

दरभंगा : हर हाल में निष्पक्ष मतगणना कार्य संपन्न करावें. इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ गिनती कार्य करें. यह निर्देश मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डा चन्द्रशेखर सिंह ने दिया. समाहरणालय स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर सभागार में इसको लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने प्रखंडों के निर्वाची पदाधिकारी को बदल दिये जाने की जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि किसी तरह के अफवाह एवं विवाद से बचने के लिए ऐसा किया गया है.
उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने निर्धारित प्रखंडों में पूरी तत्परता के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना का कार्य सम्पन्न करावें. मत पत्र रद्द किये जाने की स्थिति को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पूरी गंभीरता से छान-बीन के पश्चात ही प्रेक्षक की देख-रेख में अंतिम निर्णय लें. किसी भी तरह के गंभीर विवाद की स्थिति की तत्काल सूचना खुद को देने को कहा.
काउंटिंग स्थल पर रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना स्थल के आस-पास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. सीसीटीवी कैमरा के जरिए एक-एक पल की हरकतों पर नजर रखी जाएगी. मतगणना स्थल के बाहर एवं भीतर लगातार वीडियोग्राफी भी होती रहेगी. पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. सुपर जोन भी बनाया जायेगा. स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मतगणना केन्द्रों पर भ्रमण करते रहेंगे.
बैठक में उप विकास आयुक्त विवेकानंद झा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेड हसन के अतिरिक्त सभी अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी के साथ बीडीओ व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version