दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में 5 लाख से अधिक की जुर्माना राशि की वसूली की गयी. एसएसपी ने बताया कि जिला के सभी थाना को पंचायत चुनाव को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था.
जिले के सभी थानाध्यक्षों द्वारा वाहन चेकिंग की गयी. इसमें यातायात नियमका उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना लगाते हुए पांच लाख सेअधिक की राशि वसूली की गयी. उन्होंने बताया सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर यह अभियान चलाया गया था. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. इधर बुधवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में अभियान चला. इसमें वाहन चालकों से लगभग 30 हजार रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गयी.