17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल से एमसीआइ की मान्यता बहाल पर प्राचार्य ने जतायी आपत्ति

एमसीआइ को भेजा पत्र नाला विवाद से कई मोहल्लों की स्थिति बनी नारकीय मुसीबत. बिन बारिश के मोहल्लों में जलजमाव, बढ़ी परेशानी नगर िनगम व रेलवे के बीच वर्षों से है िववाद प्रमंडलीय आयुक्त व सांसद का प्रयास विफल दरभंगा : दरभंगा नगर निगम व रेलवे के बीच नाला निर्माण को लेकर वर्षों से चल […]

एमसीआइ को भेजा पत्र

नाला विवाद से कई मोहल्लों की स्थिति बनी नारकीय
मुसीबत. बिन बारिश के मोहल्लों में जलजमाव, बढ़ी परेशानी
नगर िनगम व रेलवे के बीच वर्षों से है िववाद
प्रमंडलीय आयुक्त व सांसद का प्रयास विफल
दरभंगा : दरभंगा नगर निगम व रेलवे के बीच नाला निर्माण को लेकर वर्षों से चल रहे विवाद में दो पाटन के बीच पिसने को विवश हैं लक्ष्मीसागर सहित कई मोहल्लों के लोग. स्थिति यह है कि बिना वर्षा के भी रेलवे कॉलोनी सहित लक्ष्मीसागर के कई मोहल्लों में साल में करीब दस महीने सड़कें डूबी रहती हैं.
करीब तीन वर्ष पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त एवं सांसद कीर्त्ति आजाद ने रेलवे के डीआरएम सहित कई अधिकारी एवं मेयर, नगर आयुक्त एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रेलवे ने अपनी जमीन से जल निकासी को नाला बनाने के नाम पर तीनों जगह एक-एक करोड़ रूपये जमा कराने की मांग की. दूसरी ओर नगर निगम ने वाशिंग पिट का पानी सहित रेलवे कॉलोनी के पानी को वार्ड से निकालने पर आपत्ति जता दी.
दोनों विभागों के बीच कथित रूप से जारी विवाद के कारण अबतक इसका कोई स्थायी निदान नहीं हो सका है. नगर निगम भी रेलवे कॉलोनी एवं स्टेशन क्षेत्र के पानी को हराही तालब में गिराने तथा वाशिंग पिट के पानी को म्यूजियम के निकट क्लवर्ट स दिग्घी में गिराने पर लिखित रूप से प्रतिवाद किया है.
इसके बावजूद दोनों विभाग की जमीन से जल निकासी अब तक जारी है, लेकिन दोनों विभागों में मतैक्य नहीं होने की स्थिति में इसका स्थायी निदान अबतक नहीं हो सका है. इससे सर्वाधिक प्रभावित रेलवे कॉलोनी, लक्ष्मीसागर एवं गांधीनग कटरिहया का पश्चिमी भाग हो रहा है.
रेलवे कॉलोनी में जमा है नाले का पानी
रेलवे की इन जमीनों से
गुजरता है शहर का पानी
कंगवा गुमटी से उत्तर रेल पुल
दोनार चौक से रेल पुल संख्या-22
लहेरियासराय चट्टी चौक से नया टोला
निगम के इन तालाबों में
गिरता है रेलवे का पानी
वाशिंग पिट सहित दरभंगा जंकशन का पानी म्यूजियम के निकट के क्लवर्ट से होकर दिग्घी तालाब में
रेलवे के पश्चिमी-उत्तरी कॉलोनी सहित निकट के नालों का पानी उत्तरी भाग के क्लवर्ट से हाराही तालाब में
रेलवे को लिखा पत्र
मेयर गौड़ी पासवान ने बताया कि जब तक दोनों विभाग के अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ शहर हित एवं रेलवे हित में निर्णय नहीं लेंगे, इस विवाद का खात्मा नहीं हो सकता. उन्होंने बताया कि रेलवे के वरीय अधिकारियों से भी पत्राचार किया गया है, ताकि इसका स्थायी निदान हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें