अवांछित तत्वों पर रहेगी खुफिया नजर
नागरिकों की सुरक्षा को ले उठाये जा रहे कदम दरभंगा : बिहार समेत राज्य के अन्य शहरों में अपराधियों के साथ साथ अवांछित तत्वों की निगरानी को लेकर पहले से ही सीसीटीवी कैमरा लगाये जा चुके हैं. कुछ महानगरों में इसे लगाने का काम चल रहा है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में हुई बैंक लूट की […]
नागरिकों की सुरक्षा को ले उठाये जा रहे कदम
दरभंगा : बिहार समेत राज्य के अन्य शहरों में अपराधियों के साथ साथ अवांछित तत्वों की निगरानी को लेकर पहले से ही सीसीटीवी कैमरा लगाये जा चुके हैं. कुछ महानगरों में इसे लगाने का काम चल रहा है. पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में हुई बैंक लूट की घटना के दरभंगा जिला प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया.
बैंकों के साथ साथ बड़े बड़े सरकारी एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे तो लगे ही है, शहर के सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से बात की थी. जिसके आलोक में नगर निगम प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया. वार्ड पार्षद रीता सिंह ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का मुददा उठाते हुए कहा कि पिछले दिनों नाका नंबर 5 के समीप जो चोरी की घटनाएं हुई उसमें सीसीटीवी की मदद से ही चारों को पकड़ा जा सका.
रीता सिंह ने यह भी कहा कि दो साल पहले ही उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से वार्ड 21 में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की अनुशंसा की थी. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी. परंतु अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने शहर के हर चौक चौराहों पर इसे लगाने का फैसला ले लिया.
मच्छरों से निजात दिलायेगा निगम : मच्छरों के प्रकोप से परेशान शहरवासियों को निजात दिलाने का फैसला भी निगम ने लिया है. पिछले दो तीन माह से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ गया है. इससे शहरवासी परेशान थे.इसको देखते हुए निगम प्रशासन ने शहर में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया है. हालांकि निगम के इस निर्णय पर सवाल उठाते हुए कुछ लोगों का कहना है कि हर बार फॉगिंग का निर्णय तो लिया जाता है पर यह फॉगिंग जिला प्रशासन के आवास एवं कार्यालयों के ईद गिर्द ही होता है. आम शहरवासी के मुहल्ले में ठीक से फॉगिंग नहीं कराया जाता. महज खानापूर्ति की जाती है.
सफाई के नाम पर इस तरह हो रही लूट
पांच ट्रैक्टरों को तीन माह में भुगतान की गयी राशि : 533000
पांच ट्रैक्टरों को तीन माह में भुगतान की गयी राशि : 624128
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन मजदूरों के मानदेय पर खर्च : 2673334
वार्डो में कार्यरत मजदूरों के तीन माह के मानदेय मद में खर्च राशि : 675582
चार माह में डीजल मद में भुगतान की गयी राशि : 2636204
बैट्री ऑपरेटेड ट्राई साइकिल मरम्मत पर खर्च : 95865
16 ऑटो टीपर के चालकों के वेतन पर तीन माह में खर्च : 732534
ऑटो कीपर के ढाला मरम्मत में खर्च : 180000
दो स्किड स्टार लोडर की खरीदारी पर खर्च : 6800000
इन दोनों वाहनों के निबंधन व इंश्यारेंस पर खर्च : 100366
( ये दोनों वाहन पिछले आठ माह से गोदाम में ही बंद हैं.)