मई में 1587 मॉडल डीड से निबंधन
दरभंगा : निबंधन विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के निर्देश पर शुरू किये गये मॉडल डीड प्रक्रिया के प्रति क्रेता-विके्र ताओं का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. निबंधन कार्यालय के प्रवेश द्वार के निकट ‘मे आइ हेल्प यू’ कार्यालय में ऑन लाइन फार्म लेकर क्रेता उसे भरते हैं फिर निबंधन कीप्रक्रिया शुरु होती है. […]
दरभंगा : निबंधन विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक के निर्देश पर शुरू किये गये मॉडल डीड प्रक्रिया के प्रति क्रेता-विके्र ताओं का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. निबंधन कार्यालय के प्रवेश द्वार के निकट ‘मे आइ हेल्प यू’ कार्यालय में ऑन लाइन फार्म लेकर क्रेता उसे भरते हैं फिर निबंधन कीप्रक्रिया शुरु होती है. जानकारी के अनुसार गत अप्रैल माह मे मॉडल डीड से करीब 1400 निबंधन हुआ था जबकि मई माह में इसकी संख्या बढकर 1587 हो गया.
गत मई माह में जिला के जिला निबंधन कार्यालय में 12583 डिस्मिल, अवर निबंधन कार्यालय बहेड़ा में 14476 डिस्मिल तथा अवर निबंधन कार्यालय कमतौल में 8560 डिस्मिल जमीन का निबंधन हुआ. इससे करीब 10.87 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की गयी. इस तरह कुल 3858 दस्तावेज मई माह मे निबंधित हुए. दूसरी ओर गत वर्ष 2015-16 में 3784 दस्तावेजों के निबंधन से 9.20 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की गयी थी.
विभागीय सूत्रों के अनुसार चालू माह में 3858 दस्तावेजों से 10 करोड़ 20 लाख 38 हजार 870 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. जबकि गत वर्ष मई में 10 करोड़ 14 लाख 55 हजार 089 रुपये राजस्व की