शहर में ऑनलाइन होगी नक्शों की स्वीकृति

दरभंगा : शहरी क्षेत्र में जमीन के नक्शा स्वीकृति का काम अब मैनुअल नहीं बल्कि ऑन लाइन होगा. घर बैठे ही लोग अपने जमीन के नक्शा की स्वीकृति के लिए आर्टिटेक्ट या इंजीनियर के माध्यम से निगम के इ-मेल पर जमा करेंगे. नगर निगम के ऑन लाइन में बैठे कर्मी इसे लॉगिंग कर अमीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 6:12 AM

दरभंगा : शहरी क्षेत्र में जमीन के नक्शा स्वीकृति का काम अब मैनुअल नहीं बल्कि ऑन लाइन होगा. घर बैठे ही लोग अपने जमीन के नक्शा की स्वीकृति के लिए आर्टिटेक्ट या इंजीनियर के माध्यम से निगम के इ-मेल पर जमा करेंगे. नगर निगम के ऑन लाइन में बैठे कर्मी इसे लॉगिंग कर अमीन को दे देंगे. अमीन उस नक्शा का सत्यापन कर उसे निगम के कनीय अभियंता को भेजेगा. यदि ऑन लाइन नक्शा स्वीकृति संंबंधी उक्त आवेदन में कोई त्रुटि पायी गयी तो पुन:

उसे संशोधन के लिए इंजीनियर या गृह स्वामी को वापस भेज दिया जायेगा. त्रुटि सुधार होने पर कनीय अभियंता नक्शा संबंधी प्लॉट की जांच करेंगे व उसकी रिपोर्ट सहायक अभियंता को देंगे. सहायक अभियंता उसे अनुसंशित कर नगर अभियंता के पास भेजेंगे. नगर अभियंता की स्वीकृति मिलने पर संंबंधित व्यक्ति को डिमांड नोट भेजा जायेगा. डिमांड नोट संंबंधी राशि जमा करने के बाद नगर आयुक्त उस नक्शे को पास करेंगे.

नगर आयुक्त के कार्यालय से उन्हें नक्शा स्वीकृति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. नगर निगम के सभागार मेंं बुधवार को बिल्डिंग बॉयलाज पर आयोजित कार्यशाला मेंं पटना से आये आलोक कंठ ने उपरोक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑन लाइन नक्शों की स्वीकृ ति का काम शीघ्र शुुरू किया जायेगा. इसीलिए सभी आर्टिटेक्ट (वास्तुविद) ,संरचना अभियंता उसकी सभी पहलुओं पर गहन अध्ययन कर लें. बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम साम्राज्य, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सउद आलम, कनीय अभियंता उदयनाथ झा, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version