दस फुट गहरे गड्ढे में िगरी बस, एक की मौत

केवटी : दरभंगा-जयनगर एनएच-105 पर खिरमा स्थित आमना पुल के पास बुधवार की शाम एक बस दस फु ट गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना में बस कंडक्टर औंसी निवासी मो. अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. बस (बीआर7पी-0295) जटही से दरभंगा जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 6:14 AM

केवटी : दरभंगा-जयनगर एनएच-105 पर खिरमा स्थित आमना पुल के पास बुधवार की शाम एक बस दस फु ट गहरे गड्ढे में पलट गयी. घटना में बस कंडक्टर औंसी निवासी मो. अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गये. बस (बीआर7पी-0295) जटही से दरभंगा जा रही थी. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से अचानक बस सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गयी. इसमें कंडक्टर दब गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 45 मिनट तक वह बस के नीचे दबा रहा. बाद में जब बाहर निकाला गया, तो उसकी मौत हो चुकी थी. घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

एक घंटे बाद किरान लगाकर बस को सीधा किया गया. समाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज जारी था.
केवटी में दरभंगा-जयनगर एनएच पर खिरमा में हुआ हादसा
बस में सवार दर्जनों लोग घायल, निजी अस्पताल में कराया गया भरती
जटही से दरभंगा जा रही थी बस

Next Article

Exit mobile version