13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर मर्डर केस में तीन आरोपितों की पेशी

दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड के आरोपी पिंटू झा, निकेश दुबे एवं एक विधि विरुद्ध किशोर को बहेरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को एक मामले में एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी की अदालत में उपस्थित कराया. श्री द्विवेदी की अदालत ने दो आरोपी को रिमांड कर जेल भेजने का आदेश दिया जबकि एक विधि विरुद्ध […]

दरभंगा : इंजीनियर हत्याकांड के आरोपी पिंटू झा, निकेश दुबे एवं एक विधि विरुद्ध किशोर को बहेरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को एक मामले में एसीजेएम पंचम राजेश कुमार द्विवेदी की अदालत में उपस्थित कराया.

श्री द्विवेदी की अदालत ने दो आरोपी को रिमांड कर जेल भेजने का आदेश दिया जबकि एक विधि विरुद्ध किशोर का विचारण अलग करते हुए उसे किशोर न्याय बोर्ड भेजने का आदेश दिया है.

बहेड़ी में दो इंजीनियरों की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी पिंटू झा, निकेश दुबे एवं एक विधि विरुद्ध किशोर के पास से बरामद मोबाइल सिम की जांच के बाद पुलिस को पता लगा की वह सिम दूसरे व्यक्ति के नाम से निर्गत है, जिसका उपयोग उपरोक्त आरोपियों द्वारा इंजीनियरों की हत्या करने में की गयी थी.

बहेड़ी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के बयान पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 471 के तहत बहेड़ी थाना कांड संख्या 51/2016 दर्ज किया गया. बहेड़ी थाना की पुलिस ने शुक्र वार को तीनों आरोपियों को उक्त मामले में श्री द्विवेदी की अदालत में उपस्थापित कराया. अदालत ने दो को रिमांड कर जेल भेजने का आदेश दिया और एक विधि विरु द्ध किशोर को किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया. शुक्र वार को आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित करने के समय सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थाकी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें